boAt की इस स्मार्टवॉच में मिलता है 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, कीमत 2000 रुपये से कम
boAt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Wave Electra को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 2000 रुपये से कम रखी गई है। इस स्मार्टवॉच में आपक 1.81 HD डिस्प्ले मिलता है जिसकी पीक ब्राइटनेस 550 nits की होती है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 24 Dec 2022 11:31 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ सालो में भारत में स्मार्टवॉच मार्केट में काफी उछाल आया है। बता दें कि boAT ने हाल ही में बाजार में 2000 रुपये के तहत एक नई स्मार्टवॉच वेव इलेक्ट्रा लॉन्च की है। कंपनी अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी है। ये स्मार्टवॉच एक किफायती मूल्य पर आती है,जिसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सहित कई सारे फीचर्स मिल रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
boAt Wave Electra के स्पेसिफिकेशंस
boAt Wave Electra में 1.81 इंच का बड़ा HD डिस्प्ले है, जिसमें 550 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस स्मार्टवॉच को boAt ऐप के साथ जोड़ा जा सकता है जिसके माध्यम से आप 100+ वॉचफेस, विजेट और दो स्विचेबल मेनू स्टाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। BoAt Wave Electra में लेटेस्ट ब्लूटूथ चिप है, जो वॉयस कॉल के लिए पेयरिंग के लिए अल्ट्रा-सीमलेस कनेक्टिविटी देता है।
आप वॉच पर ही 50 कॉन्टैक्ट्स तक स्टोर कर सकते हैं। इसमें ऑनबोर्ड HD माइक और स्पीकर होता है।यह स्मार्टवॉच कई सेंसर के साथ आती है जो आपकी गतिविधियों को ट्रैक करती है। यह 100+ स्पोर्ट्स मोड और स्वास्थ्य ट्रैकिंग सेंसर जैसे कि हार्ट रेट, नींद और SpO2 जैसी सुविधाओं से भरी है।यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी Redmi की ये स्मार्टफोन सीरीज, कितनी हो सकती है कीमत, जानें पूरी डिटेल
इसमें आपको गतिहीन अलर्ट और हाइड्रेशन रिमाइंडर्स के साथ एक डेली एक्टिविटी ट्रैक मिलता है, जो आपकी स्वस्थ जीवनशैली का ध्यान रखता है। इसमें दो इनबिल्ट गेम्स भी है, जिनको आप खेल सकते हैं।इसमें एक बड़ी आंतरिक बैटरी है, जो 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।
boAt Wave Electra की कीमत
boAt Wave Electra को भारत में 1799 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच को आप boAt की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीद सकते है। BoAt की से स्मार्टवॉच हल्के नीले, नीले, काले और चेरी ब्लॉसम रंगो में उपलब्ध है।यह भी पढ़ें- लैपटॉप पर कैसे कर सकते हैं WhatsApp वीडियो कॉलिंग, फॉलो करें ये तरीका, आसान हो जाएगा काम