Canon ने भारत में लॉन्च किया मिररलेस EOS M50 कैमरा, हर रोशनी में मिलेगी बेहतर फोटो
कैमरे में DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर फीचर दिया गया है, जिससे शानदार फोटोग्राफी के साथ रियल 4K मूवी शूटिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। कैनन इंडिया ने शुक्रवार को एक नया मिरर लेस कैमरा लॉन्च कर दिया है। कैनन के इस डिवाइस को EOS M50 नाम दिया गया है। कैमरे को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये खराब रौशनी में भी शानदार फोटो की क्वालिटी देगा। कैमरे में DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर फीचर दिया गया है, जिससे शानदार फोटोग्राफी के साथ रियल 4K मूवी शूटिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा।
कीमत
कैनन इंडिया के EOS M50 मिरर लेस कैमरे की भारतीय बाजार में 61,995 रुपये कीमत रखी गई है।
- कैमरे में 24.1 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है।
- कैमरे की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए ड्यूल पिक्सल CMOS AF फीचर शामिल किया गया है।
- डिवाइस हल्का और पोर्टेबल है।
- कैमरा लो लाइट में अल्ट्रा हाई डेफिनिशन मूवी शूट कर सकता है।
- IS lenses की मदद से मूवी शूट करते वक्त कैमरा कमरा हिलेगा नहीं, जिससे यूजर्स को स्टेबल क्वालिटी मिलेगी।
कीमत
ल्यूमिक्स जी7
कैमरे का वजन 360 ग्राम है। कैमरे की मदद से आप हाई रेजोल्यूशन वीडिया शूट कर सकते हैं। ल्यूमिक्स जी7 से आप 3840x2160 पिक्सल क्वालिटी का वीडियो शूट कर सकते हैं। कैमरा हाई रेजोल्यूशन क्यूएफएचडी 4K वीडियो रिकार्ड कर सकता है। यूजर्स 8 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन के जरिए 30 फ्रेम पर सेकेंड के हिसाब से हिलती हुई फोटो को भी खीच सकेंगे। कैमरे में 16 मेगापिक्सल का डिजिटल लाइव एमओएस सेंसर लगा है। कैमरे में 25,600 आईएसओ पर भी शूटिंग की जा सकती है। डिवाइस में ड्राईव मोड दिया गया है, जिसकी मदद से 4k फोटो मोड तेजी से एक्टिवेट हो जाता है।
ल्यूमिक्स जी85
कैमरा पर पानी के छिटों और धूल का असर नहीं होगा। डिवाइस को कंपनी ने एडवेंचर के शौकीनों को ध्या्न में रखते हुए डिजाइन किया है। कैमरे का वजन 435 ग्राम है। हाई रेज्योलेशन वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ल्यूमिक्स G85 यूजर्स की पहली पसंद हो सकता है। ल्यूमिक्स G85 में लगभग 1.48x / 0.74x की मैग्निफिकेशन क्षमता है। इसके साथ डिवाइस में एक ओलेड लाइव व्यू फाइंडर दिया गया है।
GoPro HERO एक्शन कैमरा
मशहूर कैमरा ब्रांड ‘गोप्रो’(GoPro) ने हाल ही में भारत में अपना वॉटरप्रूफ कैमरा लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने इस एक्शन कैमरा का नाम ‘हीरो’ (HERO) रखा है। कंपनी के मुताबिक ‘गो प्रो हीरो’ 10 मीटर तक की पानी की गहराई में खराब नहीं होगा। ‘हीरो गो प्रो’ में वाइड एंगल व्यू, वॉयस कंट्रोल और स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
GoPro HERO की भारत में कीमत 18,990 रुपये तय की गई है।
फीचर्स
- कैमरे में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- इसमें 1/2.3 इंच का सीएमओएस सेंसर लगा है।
- डिवाइस से 60 एफपीएस और 30 एपपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- कैमरे का आईओएस रेंज 100-1600 का है।
- गो प्रो हीरो में 4.95 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 320x480 पिक्सल है।
- डिवाइस में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा 117 ग्राम भारी है।
यह भी पढ़ें:
Gmail में जल्द होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, क्विक रिप्लाई और ऑफलाइन स्पोर्ट जैसे जुड़ेंगे कई फीचर्स आईपीएल प्रेमियों को टेलीकॉम कंपनियों का तोहफा, तेज स्पीड में मिल रहा है ज्यादा डाटा 13490 रुपये में Thomsan ने लॉन्च किए 3 मेक इन इंडिया टीवी, शाओमी से मुकाबला