Move to Jagran APP

Casio ने लॉन्च की स्पेशल रिंग, स्मार्टवॉच जैसा है डिजाइन, मिनी डिस्प्ले से है लैस, बस इतनी है कीमत

boAt Samsung और Noise जैसी कई कंपनियों की स्मार्ट रिंग बाजार में बिकती हैं। लेकिन इस बीच Casio ने अपनी 50वीं सालगिरह के मौके पर एक स्मार्ट रिंग पेश की है। दरअसल ये रिंग की साइज वाली छोटी सी वॉच है। इसमें डिस्प्ले है जिसमें अलार्म भी दिया गया है। ये रिंग साइज वाली टाइम और डेट भी दिखाती है। इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये रखी गई है।

By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sun, 17 Nov 2024 05:45 PM (IST)
Hero Image
Casio Ring में दिया गया है छोटा सा डिस्प्ले।
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटिल वॉच बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Casio ने हाल ही में अपनी पहली रिंग साइज वाली वॉच को पेशकिया है। खास बात ये है कि इस रिंग में क्वासिक Casio डिजाइन के साथ एक छोटी स्क्रीन भी है जो टाइम दिखाती है। एक इंच से भी कम साइज की होने के बावजूद, नई रिंग वॉच में सेवेन-सेगमेंट वाली एलसीडी स्क्रीन है जो घंटे, मिनट और सेकंड डिस्प्ले कर सकती है। इसमें तीन फिजिकल बटन भी हैं जो आपको अलग-अलग टाइम जोन में डेट या टाइम डिस्प्ले करने और स्टॉपवॉच फीचर को एक्सेस करने की सुविधा देते हैं।

स्क्रीन में है लाइट सोर्स

जैसा कि आप तस्वीर में देख पाए होंगे। रिंग वॉच में स्टेनलेस स्टील से बने बेजेल के साथ एक छोटा सा केस भी है। स्क्रीन में एक लाइट सोर्स है, जिसका इस्तेमाल अंधेरे में समय देखने के लिए किया जा सकता है। दिलचस्प बात ये है कि चूंकि रिंग वॉच में स्पीकर नहीं है, इसलिए अलार्म बजने पर वॉच की स्क्रीन चमकती है।

Casio ring वैसे तो गैलेक्सी रिंग जैसे दूसरे डिवाइस के लिए एक अच्छा विकल्प लग सकती है, लेकिन ये स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मेजरमेंट या ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग जैसी कोई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर ऑफर नहीं करती है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का कहना है कि Casio watch को रिंग-साइज में फुल मेटल डिजाइन के साथ डिटेल में रिप्रोड्यूस किया गया है। कैसियो का यह भी कहना है कि रिंग वॉच 'डेली यूज' के लिए वाटरप्रूफ है और इसमें एक रिप्लेसेबल बैटरी है जो आसानी से 2 साल तक चल सकती है। रिंग की साइज 20 मिमी है, लेकिन पैकेज में 19 मिमी और 18 मिमी इनर डायमीटर के लिए साइज एडजस्टमेंट के लिए स्पेसर भी शामिल हैं।

50वीं सालगिरह है वजह

CRW-001-1JR नाम की ये नई रिंग वॉटच कैसियो की 50वीं सालगिरह मनाने के लिए बनाई गई है। ये दिसंबर में जापान में 19,800 येन में उपलब्ध होगी, जो कि लगभग 10,810 रुपये के बराबर है।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में Noise और boAt जैसी कंपनियां भी अपनी स्मार्ट रिंग ऑफर करती हैं। हालांकि, ये डिस्प्ले के साथ नहीं आतीं। ऐसे में केसियो की ये रिंग अपने डिस्प्ले वाली खूबी के लिए खासतौर पर बाकियों से अलग है। बाजार में boAt की स्मार्ट रिंग 3,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलती है।

यह भी पढ़ें: मस्क क्री क्रांतिकारी योजना, महज 30 मिनट में दिल्ली से पहुंच सकेंगे अमेरिका, स्पेसक्राफ्ट से होगा धरती पर सफर