Move to Jagran APP

4000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Coolpad Note 8 लॉन्च, कीमत 10000 रु से कम

इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 17 Oct 2018 08:13 AM (IST)
Hero Image
4000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Coolpad Note 8 लॉन्च, कीमत 10000 रु से कम
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया हैंडसेट Coolpad Note 8 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत है। इस फोन को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ब्लैक प्यानो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। कीमत के आधार पर इस फोन को टक्कर शाओमी के Redmi Note 5 से होगी। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Coolpad Note 8 के फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटीके6750टी क्वाड-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में मालीटी860-एमपी2 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर एफ/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 0.3 मेगापिक्सल का है। साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का कैमरा फिल्टर्स, फेस ब्यूटी, ब्लर मोड और पनोरमा मोड जैसे कई फीचर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी फीचर के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro के फीचर्स:

इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:

एयरटेल ने जियो को टक्कर देने पेश किया 105 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

IRCTC ने पेश किया AskDisha, यात्रियों को मिलेगा उनके हर सवाल का जवाब

Honor 8X फर्स्ट इम्प्रैशन रिव्यू: पढ़ें 20000 रुपये के प्राइज सेगमेंट में कैसा है यह फोन