Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Crossbeats की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Crossbeat Orbit X Launch क्रॉसबीट (Crossbeats) ने अपने नई स्मार्टवॉच ऑर्बिट एक्स (Orbit X) लॉन्च कर दी है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए पेश किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 08:14 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - Crossbeat Orbit X File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड क्रॉसबीट (Crossbeats) ने अपनी लेटेस्ट ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच आर्बिट एक्स (Orbit X) को भारत में लॉन्च कर दिया है। जो कि AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टवॉच को दो खूबसूरत कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक और लेक ब्लू में पेश किया गया है। ऑर्बिट एक्स स्मार्टवॉच की कीमत 5,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिव क्रॉसबीट की ऑफिशियल वेबसाइस से खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स 

Crossbeats Orbit X में 1.35 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है जोकि 454×454 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ है और इसमें 600 निट्स ब्राइटनेस दिया है। यह स्मार्टवॉच बिजनेस कार्ड, वॉलेट, हेल्थ मॉनिटर आदि जैसे कई फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें स्प्लिट स्क्रीन डिस्प्ले के साथ एक ट्रिपल थीम मेनू है, जबकि विजेट्स को भी यूजर्स की पसंद के अनुसार अनुकूलित किया जा सकता है। स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर से लैस है, भले ही इसमें कई इन-बिल्ट इंटरएक्टिव वॉच फेस दिए गए हैं। क्रॉसबीट्स ऑर्बिट एक्स में 15 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर से लैस है।

ऑर्बिट एक्स और ऑर्बिट स्पोर्ट्स 

क्रॉसबीट्स ने कुछ महीने पहले ही ऑर्बिट और ऑर्बिट स्पोर्ट्स को लॉन्च किया था, दोनों ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच इन-ऐप जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आती हैं। स्मार्टवॉच की ऑर्बिट रेंज इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आती है। Crossbeats Orbit Sport स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रुपये है। इसमें राउंडेड डायल दिया गया है, जिसका साइज 1.3 इंच है। इसमें 24 घंटे हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटर की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें वूमेन हेल्थ ट्रैकर भी दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 10 मल्टी-स्पोर्ट्स मोड समेत कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन का सपोर्ट मिलेगा। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 4 दिन का बैकअप देती है।

ये भी पढ़ें 

Phone Buying Tips: अच्छे स्मार्टफोन की गारंटी हैं ये 8 कैमरा सेंसर, खरीदते वक्त जरूर रखें ख्याल

Gmail में मिलेगा WhatsApp जैसा लुत्फ, Google ने रोलआउट किया ये कमाल का फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल