ड्यूल रोटेटिंग स्क्रीन स्मार्टफोन LG Wing भारत में लॉन्च, 32MP पॉपअप सेल्फी कैमरे का मिलेगा सपोर्ट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
LG Wing स्मार्टफोन की बिक्री 9 नवंबर से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को लीडिंग ऑनलाइन स्टोर के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। LG Wing स्मार्टफोन Aurora Grey और illusion Sky कलर ऑप्शन में आएगा।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Wed, 28 Oct 2020 12:52 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क. ड्यूल रोटेटिंग स्क्रीन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 69,990 रुपये है। फोन की बिक्री 9 नवंबर से शुरू होगी। LG Wing स्मार्टफोन को को लीडिंग ऑनलाइन स्टोर के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन Aurora Grey और illusion Sky कलर ऑप्शन में आएगा।
क्या होगा खास LG Wing दो डिस्प्ले और दो मोड बेसिक मोड और Swivel मोड के साथ आता है। जब Swivel मोड के वक्त फोन की स्क्रीन 90 डिग्री घूम जाएगी। इस वक्त मेन 6.8 POLED डिस्प्ले लैंडस्पेक मोड में रहेगी, जबकि 3.9 इंच की सेकेंड्री डिस्प्ले में अन्य फंक्शन को ऑन किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि इस डिस्प्ले को 2 लाख बार से ज्यादा भी घूमने पर खराब नही होगी।
स्पेसिफिकेशन्स LG Wing स्मार्टफोन ड्यूल डिस्पले के साथ आएगा। इसमें 6.8 इंच की FHD+ pOLED मेन डिस्पले मिलेगी, जिसे 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलेगा। मेन डिस्प्ले ऑलवेज ऑन और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। वही 3.9 इंच gOLED सेकेंड्री डिस्प्ले मिलेगी। प्रोसेसर के तौर पर LG Wing स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 765 का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 256GB में आएगा। LG Wing एंड्राइड 10 बेस्ड Q OS पर काम करेगा। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा।