Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Elista ने नई TV लाइनअप को किया पेश, 32 से 65 इंच तक के डिवाइस है , यहां जानें डिटेल

Elista ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्ट टीवी लाइनअप पेश की है जिसकी कीमत 16000 रुपये की रेंज से शुरू हो रही है। इस लाइनअप में 32 इंच से लेकर 65 इंच तक की टीवी शामिल है। इन टीवी में आपको गूगल द्वारा पर्सनलाइज्ड यूजर्स के हिसाब से रिंकमेंडेशन मिलते हैं। इसके अलावा इन डिवाइस के साथ आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 24 Nov 2023 08:42 AM (IST)
Hero Image
Elista ने नई TV लाइनअप को किया पेश, यहां जानें सारी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्ट टीवी के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए कई कंपनी अपने कस्टमर्स की मांग के अनुसार नए डिवाइस लाती रहती हैं। एलिस्टा भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी लाइनअप पेश की है।

इस सीरीज में 32 इंच से लेकर 65 इंच तक टीवी शामिल है। ये कंपनी के पहली Google TV पावर्ड स्मार्ट LED टीवी है। इन टीवी में आपको बेहतर कनेक्टिविटी और व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें - 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगी Red Magic 9 सीरीज, यहां जानें डिटेल्स और फीचर्स

Elista Smart LED TV लाइनअप की कीमत

Elista की नई टीवी 32-इंच, 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच में आती है। कीमत की बात करें तो इनकी कीमते 16000 रुपये से शुरू होकर 63000 रुपये तक जाती है। यहां हमने सभी टीवी को लिस्ट किया है।

  • Elista LED-GTV-32HILD की कीमत 16999 रुपये है।
  • Elista LED-GTV-43FILED की कीमत 27500 रुपये है।
  • Elista LED-GTV-43UILD की कीमत Rs 31500 रुपये है।
  • Elista LED-GTV-50UILED की कीमत Rs 39990 रुपये है।
  • Elista LED-GTV-55UILED की कीमत Rs 42990 रुपये है।
  • Elista LED-GTV-65UILD की कीमत Rs 62990 रुपये है। 

Elista Xplore Smart LED TV के फीचर्स

  • जैसा कि हम बता चुके हैं कि ये टीवी गूगल टीवी पावर्ड है, जो आपको पर्सनलाइज्ड रिक्मेंडेशन देते है, जो गूगल आधारित यूजर्स के व्यवहार पर आधारित होता है।
  • इस टीवी के साथ बहुत से ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें आपको अपनी वॉचलिस्ट को कस्टमाइज करने का विकल्प मिलता है, जिसकी मदद से आपको अपने पसंदीदा कंटेंट को स्मार्टफोन, टैबलेट के साथ कही भी , कभी भी जोड़ सकते हैं।
  • इस सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस यानी Elista GTV-65UILD में आपको 65 इंच का वाइब्रेंट UHD बेजल लेस डिस्प्ले मिलता है।
  • इसमें हैसल फ्री कनेक्टिविटी मिलती है, जिसमें आपको Bluetooth 5.1, डुअल बैंड Wi-Fi , Apple TV सपोर्ट, और बिल्ट-इन गूगल क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है।
  • इसके अलावा इन टीवी में 3x HDMI, 1x RF, 2x USB, और 1x AV कनेक्टिविटी मिलती है, जिसके चलते आप आसानी से स्पीकर , गेमिंग कंसोल, और साउंडबार आदि से कनेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - 8GB RAM और 108MP कैमरा वाला OnePlus का ये फोन मिल रहा सस्ता, 20 हजार तक की कर सकते हैं बचत