Move to Jagran APP

बार-बार चार्जिंग का झंझट खत्म! लॉन्च हुआ 28000 mAh की तगड़ी बैटरी वाला फोन, सिंगल चार्ज पर देगा 90 दिन का बैकअप

Energizer P28K फोन बार-बार चार्जिंग की समस्या को काफी हद तक खत्म कर देगा। इसमें 28000 mAh का जंबो बैटरी पैक प्रदान किया गया है। दावा किया गया है कि इस बड़े बैटरी पैक के दम पर यह 94 दिन यानी लगभग तीन महीने का स्टैंडबाय बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। इसके अलावा 122 घंटे का यह टॉकटाइम दे सकता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 27 Feb 2024 06:50 PM (IST)
Hero Image
Energizer P28K में 28000 mAh की बैटरी मिलती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बार-बार फोन चार्ज करने के झंझट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक ऐसा ही फोन मार्केट में लॉन्च हो चुका है। जी हां, टेक ब्रांड Energizer द्वारा एक ऐसा फोन पेश किया गया है, जो एक बार की चार्जिंग में 90 दिन का तगड़ा बैटरी बैकअप प्रदान कर सकता है।

इसके अलावा इसमें कई ऐसी खूबियां दी गई हैं जो इसे बेहद खास बनाती हैं। आइए इसके स्पेक्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

28000 mAh की जंबो बैटरी

Energizer P28K फोन बार-बार चार्जिंग की समस्या को काफी हद तक खत्म कर देगा। इसमें 28,000 एमएएच का जंबो बैटरी पैक प्रदान किया गया है। दावा किया गया है कि इस बड़े बैटरी पैक के दम पर यह 94 दिन यानी लगभग तीन महीने का स्टैंडबाय बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। इसके अलावा 122 घंटे का यह टॉकटाइम दे सकता है।

Energizer P28K के स्पेसिफिकेशन

  • इस अनोखे फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले प्रदान की गई है।
  • परफॉर्मेंस के लिए Energizer P28K में मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिया गया है जिसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • बैक पैनल पर 60MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप गया है वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है।
  • पानी और धूल से इसे प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 69 की मानक रेटिंग दी गई है। इस सर्टिफिकेशन की वजह से यह फोन डस्ट और पानी को आसानी से झेल सकता है।

Energizer P28K प्राइस

इस फोन की कीमत की बात करें तो इसे 249.99 यूरो में इसे लॉन्च किया गया है। यह भारतीय मुद्रा लगभग 22,488 हजार रुपये के आस-पास है। बता दें यह कंपनी भारत में अपने फोन नहीं बेचती है तो ऐसे में इसके यहां आने की संभावना बिल्कुल नहीं है।

ये भी पढ़ें- YouTube down: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब 20 मिनट के लिए हुआ डाउन, जानिए क्या रही वजह