Move to Jagran APP

Facebook ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग डिवाइस, जानें इसके खास फीचर्स

सोशल मीडिया कंपनी facebook ने एक स्मार्ट वीडियो कॉलिंग डिवाइस Portal और Portal+ लॉन्च किया है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 10 Oct 2018 08:49 AM (IST)
Facebook ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग डिवाइस, जानें इसके खास फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले कई महीने से विवादों की वजह से सुर्खियों में बनी सोशल मीडिया कंपनी facebook ने एक स्मार्ट वीडियो कॉलिंग डिवाइस Portal और Portal+ लॉन्च किया है। इस डिवाइस की मदद से फेसबुक यूजर्स अपने फ्रेंड्स के साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे। इन डिवाइस का मुख्य फीचर इसमें मौजूद खास कैमरा है। इन दोनों ही डिवाइस में खास कैमरा दिया गया है। साथ ही डिवाइस की स्क्रीन भी काफी बड़ी दी गई है।

फेसबुक ने पिछले कुछ महीने में प्राइवेसी फीचर्स पर काफी काम किया है। इन दोनों ही डिवाइस के कैमरे और माइक्रोफोन्स को एक स्विच के माध्यम से ऑफ किया जा सकता है। स्विच देने के पीछे फेसबुक का मकसद यह है कि डिवाइस लोगों को वॉच न कर रहा हो। इससे पहले अमेजन के स्मार्ट डिवाइस से प्राइवेसी लीक की खबरें भी पहले आ चुकी हैं।

इन स्मार्ट डिवाइस के कैमरे में फेस रिकॉग्निशन फीचर दिया गया है जो वीडियो कॉल पर बात करे यूजर्स के फेस को रिकॉग्नाइज करके फॉलो करता है। इसके साथ ही आपके लीविंग रूम या किचन में क्या पक रहा है यह भी देख सकता है। इन डिवाइस में लगे स्मार्ट कैमरे की खास बात यह है कि यह ऑटोमैटिकली पैन करके या फिर जूम करके वीडियो कॉल में सामने वाले यूजर्स को दिखा सकता है।

इस स्मार्ट डिवाइस में न्वाइज को खत्म करने के लिए स्मार्ट साउंड मिनिमाइजर दिया गया है जो बैकग्राउंड साउंट को कंट्रोल कर लेता है। इसके अलावा यह एक सिनेमेटोग्राफर की तरह काम भी करता है। वीडियो कॉल के दौरान यह आपको डायरेक्ट करता है कि किस पोजीशन में वीडियो कॉल के दौरान रहना है।

इन दोनों डिवाइस को फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध करा दिया गया है। Portal में 10 इंच का डिस्प्ले 720 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है जबकि Portal+ में 15.6 इंच का डिस्प्ले 1080 पिक्सल के रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। इन दोनों ही डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस अमेजन अलेक्सा वॉयस असिस्टेंस फीचर के साथ आता है। इन दोनों ही डिवाइस पर वीडियो कॉल्स के अलावा फेसबुक वीडियो को भी स्ट्रीम किया जा सकता है। Portal की कीमत 199 अमेरिकी डॉलर यानी कि लगभर 14,000 रुपये है जबकि Portal+ की कीमत 349 अमेरिकी डॉलर यानी कि 24,500 रुपये है।

यह भी पढ़ें

Honor Dussehra Sale: 1 रुपये में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन्स, जानें कैसे उठाएं लाभ

Google कल एक साथ लॉन्च करेगा 6 डिवाइस, Mi Mix3 भी 15 अक्टूबर को होगा लॉन्च

Nokia 6.1 Plus खरीदने का सुनहरा मौका, भारतीय यूजर्स के लिए किया गया प्राइस कट