Move to Jagran APP

कमाल का है ये Android Wristphone! लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलता है OTT प्लेटफॉर्म और Google play store का एक्सेस

स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Fire-boltt ने अपने कस्टमर्स के लिए अपना पहला रिस्टफोन पेश कर दिया है। जिसको फायर-बोल्ट ड्रीम कहा जा रहा है। ये फर्स्ट एवर एंड्रॉइड रिस्टफोन है जिसमें आपको एक रगुलर स्मार्टफोन की तरह हर संभव फीचर्स मिलते हैं। आप इसमें गूगल प्ले स्टोर की मदद से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 11 Jan 2024 08:53 AM (IST)
Hero Image
Fire Boltt wristphone: Google प्ले स्टोर और OTT एक्सेस के साथ आती है ये वॉच
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Fire-Boltt ने अपना पहला रिस्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फायर-बोल्ट ड्रीम को बुधवार को पेश किया गया, जो एंड्रॉइड पर चलता है और 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट देता है। खास बात ये है कि आप इस फोन को पॉकेट में रखने के बजाय अपने कलाई पर बांध सकते है, जिससे आपको बारी फोन कैरी करने की परेशानी नहीं होगी।

कंपनी का यह भी कहना है कि यह किसी भी रेगुलर स्मार्टफोन की तरह काम करेगा, जिसमें आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से किसी भी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग सुविधाएं भी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Fire-Boltt Dream की कीमत

  • अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये तय की गई है। ये वेरिएंट आपको 12 स्ट्रैप कलर ऑप्शन में मिलता है, जिसमें एक्वा सर्ज, चेरी हग, कोरल ब्रीज, फॉरेस्ट फ्रिंज, फ्यूजन फ्लिकर और शैडो ग्लाइड कई विकल्प शामिल है।
  • कंपनी आपको लिए फायर-बोल्ट ड्रीम कोको कॉउचर और मिडनाइट ग्रेस लेदर स्ट्रैप वेरिएंट भी पेश कर रही है, जिसकी कीमत 6,299 रुपये है।
  • इसके अलावा आप इस डिवाइस को आयरिश ग्लैम, मिडनाइट स्टील और स्काई सिजल मेटालिक स्ट्रैप ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 6,499 रुपये तय की गई है।
  • Fire-Boltt Dream रिस्टफोन को फायर-बोल्ट वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- POCO X6 Series Launch: 12GB रैम और 64MP कैमरा वाली Poco की ये धमाकेदार सीरीज आज होगी लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल्स

Fire-Boltt Dream के स्पेसिफिकेशंस

  • फीचर्स की बात करें तो फायर-बोल्ट ड्रीम रिस्टफोन में आपको 2.02-इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसे 60Hz रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • इसमें आपको क्वाड-कोर आर्म कॉर्टेक्स-A7 MP चिपसेट मिलता है, जिसे माली T820 MP1 GPU, 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है।

Apps और OTT का मिलता है एक्सेस

  • जैसा कि हम बता चुके है कि फायर-बोल्ट ड्रीम में आपको Google Play स्टोरका एक्सेस मिलता है, जिससे आप Gmail, Instagram, WhatsApp, Zomato, Spotify, Myntra और Bumble जैसे कई एप्लिकेशन को एक्सेस कर सकते है। इसके साथ ही आप सबवे सर्फर्स, टेम्पल रन और कैंडी क्रश जैसे गेम्स को इस डिवाइस में खेल सकते हैं
  • कंपनी की मानें तो इसमें आपको JioCinema, Netflix और Amazon Prime Video जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों का भी एक्सेस मिलता है।
  • बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 800mAh की बैटरी दी जाती है, जिसे फुल चार्ज होने में दो घंटे लगता है। इसमें आपको 36 घंटे की स्टैंडबाय बैटरी और 4 घंटे तक रैगुलर बैटरी लाइफ मिलती है।
  • Fire-Boltt Dream में आफको फिटनेस ट्रैकर्स की तरहम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 और कैलोरी मॉनिटर जैसी सुविधाएं दी जाती है।
यह भी पढ़ें- Vivo X100 Series First Sale : 8000 रुपये सस्ते मिल रहे 16GB रैम और 120W चार्जिंग सपोर्ट वाले वीवो के ये प्रीमियम फोन, यहां जानें जरूरी डिटेल्स