Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दमदार बैटरी और Snapdragon Wear 4100+ के साथ Fossil Gen 6 लॉन्च, यहां जानें कीमत

Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच से पर्दा उठ गया है। इस स्मार्टवॉच में 24 घंटे हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर मिलेगा। आपको बता दें कि इससे पहले Fossil Gen 5 को पेश किया गया था।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 31 Aug 2021 08:45 AM (IST)
Hero Image
Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जाने-माने वॉच ब्रांड Fossil ने Gen 5 स्मार्टवॉच के अपग्रेडेड वर्जन Fossil Gen 6 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon Wear 4100+ प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 24 घंटे हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा लेटेस्ट वॉच में SpO2 सेंसर मिलेगा, जो ब्लड में ऑक्सीजन मॉनिटर करता है। आइए जानते हैं Fossil Gen 6 की कीमत और फीचर के बारे में...

Fossil Gen 6 की कीमत

Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच गोल डायल और अलग-अलग डिजाइन के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 299 डॉलर यानी करीब 21,917 रुपये है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस स्मार्टवॉच को कब तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

Fossil Gen 6 की स्पेसिफिकेशन

Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने में सक्षम है। इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 416 x 416 पिक्सल है। इस वॉच में क्वालकॉम का Snapdragon Wear 4100+ प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में Accelerometer, altimeter, ambient light, compass और gyroscope जैसे लेटेस्ट सेंसर्स मिलेंगे। यह स्मार्टवॉच Wear OS 2 पर काम करती है।

Fossil Gen 6 के अन्य फीचर्स

Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच 50 मीटर तक पानी में काम करती है। इस स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी दी गई है, जो 24 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसकी बैटरी 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है। इसके साथ ही स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बता दें कि Fossil ने इससे पहले Fossil Gen 5 को 2019 में ग्लोबली लॉन्च किया था। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, accelerometer, gyroscope, altimeter और ambient light sensor जैसे लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टवॉच Google Wear OS पर काम करती है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने के कारण इसमें कई प्रीलोडेड ऐप भी दिए गए हैं।