Move to Jagran APP

Gionee ने F9 Plus के साथ भारतीय बाजार में की वापसी, लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन

Gionee F9 Plus को कंपनी ने ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और इस फोन की कीमत Rs 7690 है...

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 05 Sep 2019 07:00 AM (IST)
Hero Image
Gionee ने F9 Plus के साथ भारतीय बाजार में की वापसी, लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee लगभग एक साल से स्मार्टफोन बाजार से नदारद है। वहीं उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी जल्द ही Gionee M11 और Gionee M11s स्मार्टफोन के साथ बाजार में दस्तक फिर से दस्तक देने वाली है। लेकिन इन सभी चर्चाओं के बीच कंपनी ने करीब सात महीने बाद भारतीय बाजार में Gionee F9 Plus को लॉन्च करके वापसी कर ली है। मिड-रेंज में लॉन्च किए गए इस फोन की कीमत Rs 7,690 है और इसमें 3 जीबी रैम के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इससे पहले इसी साल फरवरी में कंपनी ने भारत में Gionee F205 Pro को Rs 6,990 कीमत के साथ लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें: Gionee M11 और Gionee M11S के साथ बाजार में वापसी करेगी Gionee

Gionee F9 Plus के स्पेसिफिकेशन्सGionee F9 Plus के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन octa-core प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3जीबी रैम की सुविधा दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,050 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो Gionee F9 Plus ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

बता दें कि इसके अलावा जल्द ही कंपनी ionee M11 और Gionee M11s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है।  Gionee M11 में 6.21 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी जा सकती है। इस फोन का वजन 180 ग्राम होगा। वहीं Gionee M11s में 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। फोन का वजन 170 ग्राम होगा। इस फोन में Android 9 Pie का उपयोग किया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इनमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा।