गूगल होम और होम मिनी भारत में लॉन्च, अमेजन इको को देगा टक्कर
गूगल होम और होम मिनी किस कीमत में हुए लॉन्च, जानिए
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। गूगल अब भारतीय बाजार में स्मार्ट स्पीकर सेंगमेंट में एंट्री करने जा रहा है। कंपनी ने भारत में गूगल होम और गूगल मिनी स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिए हैं। गूगल होम की कीमत 9999 रुपये रखी गई है। वहीं, गूगल होम मिनी को 4999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। स्मार्ट स्पीकर्स एक्सक्लुसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। गूगल होम और होम मिनी ईमेल पढ़ना, ट्रैफिक डिटेल्स बताने समेत कई काम कर सकते हैं।
अमेजन इको को देगा टक्कर: गूगल के ये प्रोडक्ट्स अमेजन के स्मार्ट स्पीकर अमेजन इको, अमेजन इको प्लस और अमेजन डॉट को टक्कर देंगे। इन तीनों की कीमत क्रमश: 9999 रुपये, 14999 रुपये और 4499 रुपये है। गूगल का गूगल होम मैक्स भी है जो अमेजन इको प्लस को टक्कर देता है। लेकिन इस प्रोडक्ट के भारत में लॉन्च को लेकर अभी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। गोगोल के स्मार्ट स्पीकर एक्सक्लुसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। लेकिन गूगल होम और होम मिनी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होंगे।
गूगल होम और होम मिनी की खासियत : गूगल होम और होम मिनी में कंपनी का स्मार्ट असिस्टेंट (गूगल असिस्टेंट) दिया गया है। गूगल अस्सिटेंट की टक्कर एप्पल सीरी, माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना और अमेजन अलेक्सा से है।यह भी पढ़ें:
एयरटेल यूजर्स को 84 दिनों के लिए मिलेगा 164GB डाटा, जियो और वोडा से है टक्कर
हॉनर 10 और मोटो G6 सीरीज के स्मार्टफोन्स 19 अप्रैल को होंगे लॉन्च, पढ़ें संभावित फीचर्स
फेसबुक मैसेज भेजकर आपको देगा जानकारी, आपका डेटा लीक हुआ या नहीं
व्हाट्सएप के बाद फेसबुक मैसेंजर में जल्द उपलब्ध होगा अनसेंड फीचर