Move to Jagran APP

नए स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला Google Pixel 8 Pro, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Google ने हाल ही में अपने लेटेस्ट प्रीमियम सीरीज Google Pixel को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस सीरीज के pixel 8 pro को नए स्टोरेज ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज के साथ आपको बहुत से खास फीचर्स मिलता है। नए डिवाइस को 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 04 Nov 2023 08:01 PM (IST)
Hero Image
Google Pixel 8 Pro का नया वेरिएंट आया सामने
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी टेक कंपनी Google ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 8 को लॉन्च किया है, जिसमें 2 स्मार्टफोन- Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro शामिल है। अब कंपनी ने 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है।

इस डिवाइस को खरीदने के लिए आपको फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि कंपनी ने सीरीज लॉन्च के एक महीने बाद इसे पेश किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Google Pixel 8 Pro की कीमत

  • Google Pixel 8 Pro के नए वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रुपये तय की गई है, बता दें कि ये वेरिएंट सिर्फ एक कलर ऑप्शन ओब्सीडियन रंग में आता है।
  • इसका 128GB मॉडल को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1,06,999 रुपये है।
  • बता दें कि फ्लिपकार्ट इन डिवाइस पर 9000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके लिए आपको SBI क्रेडिट कार्ड ऑप्शन मिलता है। इस डिवाइस पर 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें - Best Smartphone Display: Pixel 8 Pro को मिला बेस्ट स्मार्टफोन डिस्प्ले का टैग; iPhone, Samsung भी पड़े फीके

Pixel 8 Pro फीचर्स

  • Google Pixel 8 Pro में 6.7 इंच LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400nits मिलता है।
  • इसमें गूगल का Tensor G3 चिपसेट मिलता है, जिसे Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर दिया गया है।
  • कैमरा की बात करें तो पिक्सल 8 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे 50MP वाइड कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 48MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है।
  • सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 10.5MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • इस डिवाइस में 5,050mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Google Pixel 8

  • इसके अलावा गूगल ने अपने सालाना इवेंट में Google Pixel 8 को भी लॉन्च किया था, जिसको दो स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है।
  • इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 75, 999 रुपये और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 82,999 रुपये है।
  • इस डिवाइस में 6.2 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 5X टेलीफोटो जूम मिलता है।
यह भी पढ़ें -Google Pixel 8 Pro ने ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया पास, बेंड टेस्ट में iPhone 15 Pro Max को पछाड़ा