Move to Jagran APP

Google Pixel 4, 4XL मोशन सेंस टेक्नोलॉजी और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च

Google Pixel 4 सीरीज को नए डिजाइन और कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसे पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है। ये स्मार्टफोन सीरीज मोशन सेंसर के साथ पेश किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 15 Oct 2019 09:12 PM (IST)
Hero Image
Google Pixel 4, 4XL मोशन सेंस टेक्नोलॉजी और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने अपने Pixel सीरीज के अगले स्मार्टफोन्स Google Pixel 4, 4XL को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के कई लीक्स पहले भी आ चुके हैं। Google Pixel फ्लैगशिप सीरीज अपने बेहतर कैमरे फीचर्स के लिए जाना जाता है। इस बार कंपनी ने पहली बार एक से ज्यादा रियर कैमरे का इस्तेमाल किया है। Google Pixel के अब तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन्स के बैक में केवल एक ही कैमरा देखा गया है। साथ ही साथ इस बार डिवाइस के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिला है। Google Pixel 4, 4XL का डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 11 सीरीज की तरह ही है। इसके बैक में ठीक iPhone 11 की तरह की चौकोर डिजाइन वाला कैमरा सेट अप दिया गया है।

Google Pixel 4, 4XL- फीचर्स

Google Pixel 4 सीरीज को नए डिजाइन और कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसे पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है। ये स्मार्टफोन सीरीज मोशन सेंसर के साथ पेश किया गया है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे मोशन सेंस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है, जो ह्यूमन इंटरेक्शन को सपोर्ट करता है। इसमें फास्टेस्ट फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसे अनलॉक करने के लिए फोन को टच करने की जरूरत नहीं होगी। इसे आप जेस्चर के जरिए कंट्रोल कर सकेंगे। 

Google Pixel 4, 4XL- कीमत और उपलब्धता

Google Pixel 4 को $799 (Rs 55,930) की कीमत में, जबकि Google Pixel 4XL $899 (Rs 62,930) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे 24 अक्टूबर से ग्लोबली सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। ये दोनों डिवाइस तीन कलर ऑप्शन्स क्लियरी व्हाइट, जस्ट ब्लैक और लिमिटेड एडिशन कलर ओह सो ऑरेंज के साथ लॉन्च किया गया है।

Google Pixel 4, 4XL- स्पेसिफिकेशन्स

Google Pixel 4 को 5.7 इंच वाले OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि Google Pixel 4 XL में 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है। Google Pixel 4 में 1080p+ रिजोल्यूशन की स्क्रीन दी गई है, वहीं Google Pixel 4 XL QHD+ रिजोल्यूशन वाली स्क्रीन के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन में 19:9 आसपेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन दी गई है। इसके फ्रंट पैनल में ट्रेडिशनल बिना नॉच और मोटे बेजल वाला डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। इसके डिस्प्ले की खास बात ये है कि इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये HDR को सपोर्ट करता है।

Google Pixel 4 सीरीज के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है। फोन में पहली बार ड्यूल रियर कैमरे का सपोर्ट किया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में न्यूरल कोर और गूगल प्रोप्राइटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन का रियर कैमरा EIS टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसके कैमरे से 4K क्वालिटी की वीडियो 30fps की स्पीड से रिकॉर्ड किया जा सकता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है दो 3D डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

Pixel 4 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। फोन एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। Pixel 4 में 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Pixel 4XL में 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB+64GB और 6GB+128GB के साथ आता है। फोन में ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है, इसमें एक नैनो सिम कार्ड और एक ई-सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।