Google Street View भारत में हुआ लॉन्च, इन 10 शहरों में मिलेगी सुविधा, जानें डिटेल
Google Maps ने आखिरकार भारत में भी Google Street View फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर का इंतज़ार बहुत लंबे समय से हो रहा था कंपनी ने करीब 15 साल पहले ही इसे अमेरिका में लॉन्च कर दिया था।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2022 12:08 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल इंडिया (Google India) का एक मेगा इवेंट आज दिल्ली में आयोजित हुआ। इस इवेंट में गूगल मैप (Google Map) के बहुप्रतीक्षित गूगल व्यू स्ट्रीट व्यू (Google Map Street View) फीचर को भारत में लॉन्च कर दिया है। गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर की सुविधा शुरुआती दौर में देश के 10 शहरों में मिलेगी, जिसे साल 2022 के आखिरी तक बढ़ाकर 50 शहरों तक करने की योजना है। बता दें कि गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर का इंतज़ार बहुत लंबे समय से हो रहा था, कंपनी ने करीब 15 साल पहले ही इसे अमेरिका में लॉन्च कर दिया था।
क्या है Google Street View फीचर
Google Street View एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो Google Maps और Google Earth ऐप के जरिए दुनिया की कई सड़कों पर स्थित स्थानों से इंटरैक्टिव पैनोरमा प्रदान करती है। इसे पहली बार 2007 में अमेरिका के कई शहरों में लॉन्च किया गया था, और तब से दुनिया भर के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है। Google Maps में जिन सड़कों की फोटो उपलब्ध हो चुकी हैं उन सड़कों को नीली रेखाओं (lines) के रूप में दिखाया जाता है।
सड़कों के अलावा विश्व के लैंडमार्क्स, प्राकृतिक अजूबों और संग्रहालयों के साथ साथ रेस्तरां भी देखने को मिलते हैं। आप Google Maps में Street View फीचर को देख इस का उपयोग कर सकते हैं।
Google Street View फीचर 10 शहरों में हुआ उपलब्ध
Google Street View फीचर फ़िलहाल देश के 10 शहरों में उपलब्ध हो चुका हैं।
- दिल्ली
- मुंबई
- पुणे
- नाशिक
- वडोदरा
- अहमदाबाद
- बेंगलुरु
- चेन्नई
- हैदराबाद
- अमृतसर
Google Maps पर किसी शहर में सड़क को ज़ूम करके और उस क्षेत्र को टैप करके Street View तक पहुँचा जा सकता है, जिसे आप देखना चाहते हैं। यह लोकल कैफे, सांस्कृतिक आकर्षण के केंद्र या स्थानीय पड़ोस को प्रदर्शित करेगा। कहा जाता है कि यह गूगल अर्थ इंजन की मदद से सतह के तापमान का डेटा भी मुहैया कराता है।
Mahindra Scorpio करेगी फोटोग्राफी
Google ने इस सबके लिए अपने वाहन का उपयोग नहीं किया है। इसकी जगह कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो को इस काम के लिए तैयार करवाया है ।कैसे मिलेगा ये फीचर
- इसके लिए आपको सबसे पहले Google Maps app खोलनी होगी।
- ऐप के होम पेज पर आपकी फोटो और Petrol,Groceries के ऑप्शन के नीचे ही एक आइकॉन दिखाई देगा। इस आइकॉन को टैप करें।
- इसके बाद आपको Map Type और Map Details दिखेगी।
- अब Map Details में Street View का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे आप टैप करें