Move to Jagran APP

HMD Global का सबसे हल्का Nokia PureBook S14 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

HMD Global के लाइटवेट लैपटॉप Nokia PureBook S14 ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इसका वजन 1.1 किलोग्राम है। इस लैपटॉप में बड़ा डिस्प्ले और दिया गया है। वहीं यह लैपटॉप भारतीय बाजार में पहले से मौजूद एचपी लेनोवो और Accer के लैपटॉप को कड़ी टक्कर देगा।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 10:53 AM (IST)
Hero Image
Nokia PureBook S14 की फोटो नोकिया मोब साइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सबसे हल्का नोकिया प्योरबुक एस14 (Nokia PureBook S14) लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह पहला लैपटॉप है, जो विंडोज 11 (Windows 11) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारतीय बाजार में आएगा। इसका वजन 1.1 किलोग्राम है। इस नए लैपटॉप में 11th जनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन, पतले बेजल, डॉल्बी विजन और ऑडियो का सपोर्ट मिलेगा।

Nokia PureBook S14 की स्पेसिफिकेशन

Nokia PureBook S14 लैपटॉप में iris Xe ग्राफिक्स के साथ 11th जनरेशन का इंटेल आई5 प्रोसेसर है। यह लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 8GB/16GB DDR4 रैम और 512GB NVMe एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में दमदार स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और वेबकैम का सपोर्ट मिलेगा।

मिलेगा 14 इंच का डिस्प्ले

कंपनी ने नोकिया प्योरबुक एस14 लैपटॉप में 14 इंच का एफएचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 82 प्रतिशत है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 1X यूएसबी 3.0, यूएसबी टाईप-सी, 3.5mm हेडफोन जैक और एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही लैपटॉप में प्री-इंस्टॉल विंडो 11 (Windows 11) ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

Nokia PureBook S14 की कीमत

Nokia PureBook S14 लैपटॉप की कीमत 56,990 रुपये है। इस लैपटॉप को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days) सेल में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी।

लॉन्च हुए स्मार्ट टीवी

नोकिया प्योरबुक एस14 लैपटॉप के अलावा नोकिया के 50 इंच और 55 इंच के दो स्मार्ट टीवी से भी पर्दा उठाया गया है। ये स्मार्ट टीवी एंड्राइड टीवी 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करते हैं। इनमें 60 वॉट के डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में 1.1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।