Honor 10 Lite का सस्ता वेरिएंट लॉन्च, Redmi Note 7 को मिलेगी चुनौती
Honor 10 Lite के इस वेरिएंट का मुकाबला हाल ही में लॉच हुए Redmi Note 7 और Samsung Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन से है। इस स्मार्टफोन को 11999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 20 Mar 2019 08:41 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Honor 10 Lite को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को पहले दो स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB+64GB और 6GB+64GB में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन के सबसे सस्ते वेरिएंट 3GB+32GB को भी भारत में लॉन्च किया गया है। Honor 10 Lite के इस वेरिएंट का मुकाबला हाल ही में लॉच हुए Redmi Note 7 और Samsung Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन से है। इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि इसके अन्य वेरिएंट्स 4GB+64GB को 13,999 रुपये एवं 6GB+64GB को 17,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को आप लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसमें ग्राहकों को 11,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन पर HDFC बैंक कार्ड धारकों को 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
Honor 10 Lite के फीचर्सइसमें 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसकाआस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88 फीसद है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें हाईब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। यानी यूजर्स इसमें एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे या फिर यूजर्स दो सिम का कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर किरीन 710 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो EMUI 9.0 पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोन में AI आधारित ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है। इसका रियर कैमरा AIS सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें नाइट मोड भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE नैनो सिम, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई आदि कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 0 से 100 फीसद तक चार्ज होने में 2 घंटे से कम का समय लेती है।