Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

16GB रैम और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुई Honor की ये सीरीज, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल

Honor ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Honor 100 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी 50MP कैमरा स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 16GB का रैम मिलता है। आइये इन डिवाइस की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 24 Nov 2023 02:22 PM (IST)
Hero Image
Honor 100 सीरीज हुई लॉन्च यहां जानें डटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद चीनी स्मार्टफोन कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए Honor 100 सीरीज को लॉन्च कर दिया। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन -Honor 100 और Honor 100 Pro शामिल है। बता दें कि ये सीरीज कंपनी के Honor 90 लाइनअप का सक्सेसर है।

फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।आइये इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor 100 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

  • Honor 100 में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • Honor 100 Pro की बात करें तो इसमें 6.78इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा Honor 100 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और Honor 100 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है।

यह भी पढ़ें -Honor 100 Series: इस दिन लॉन्च होगा ऑनर की प्रीमियम फोन, यहां जानें सारी डिटेल्स

Honor 100 सीरीज का कैमरा

  • कैमरा की बात करें तो Honor 100 में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर और 12MP का मैक्रो लेंस मिलता है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में सामने की तरफ 50MP का कैमरा सेंसर है।
  • Honor 100 में भी आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 12MP का मैक्रो लेंस और हाइब्रिड ज़ूम के साथ 32MP का टेलीफोटो शूटर है।
  • इस डिवाइस में सामने की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP सोनी IMX816 प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।
  • बैटरी की बात करें तो Honor 100 सीरीज में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
  • वहीं Honor 100 प्रो100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Honor 100 सीरीज की कीमत

  • Honor 100 के 12GB + 256GBवेरिएंट की कीमत CNY 2,499 यानी 29,200 रुपये, 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 यानी लगभग 32,700 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 यानी 35,000रुपये तय की गई है।
  • Honor 100 Pro की बात करें तो इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 यानी लगभग 39,700 रुपये, 16GB+ 256GB की कीमत CNY 3,699 यानी लगभग 43,200 रुपये होगी।
  • इसमें 512GB और 1TB स्टोरेज का भी विकल्प मिलता है, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 3,999 यानी 46,700 रुपये, और CNY 4,399 यानी लगभग 51,400 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें - Honor 100 Series की लॉन्चिंग डेट पर कंपनी ने लगाई मुहर, इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं दो नए Smartphone