Honor ने पावरफुल बैटरी और कैमरे के साथ लॉन्च किया Honor 7S, Redmi 5A को मिलेगी चुनौती
पिछले एक सप्ताह के अंदर हॉनर ने दूसरा स्मार्टफोन हॉनर 7S एंट्री लेवल प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे की सब-ब्रैंड हॉनर ने 7 सीरीज का एक और स्मार्टफोन हॉनर 7S लॉन्च कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने हॉनर प्ले 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। हॉनर प्ले 7 और हॉनर 7S के स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक मिलते-जुलते हैं। कंपनी का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी को कड़ी टक्कर दे रहा है। कंपनी ने हॉनर प्ले 7 को चीन में और हॉनर 7S को पाकिस्तान में लॉन्च किया है। भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा, इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 पाकिस्तानी रुपये ( करीब 8,400 भारतीय रुपये) है।
हॉनर 7S के स्पेसिफिकेशन्स: कंपनी का यह स्मार्टफोन 5.45 इंच के फुलव्यू एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका असपेक्ट रेशियो 18:9 है, जबकि स्क्रीन के ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास का लेयर लगा है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट पर रन करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी के माध्यम से 256जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर रन करता है।
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का एलईडी युक्त सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं यह स्मार्टफोन न्वॉइज कंट्रोल इनवाइरोमेंट फीचर से लैस है। इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 3,020 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी वोल्टी डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा वायरलेस हॉट-स्पॉट, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुआ है।
शाओमी रेडमी 5A से होगा मुकाबला : इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला शाओमी रेडमी 5A से होने वाला है। शाओमी रेडमी 5A के मुख्य फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड नूगॉ बेस्ट मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। रेडमी 5A में 1.4 गीगा हर्ट्ज का क्वॉड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रेडमी 5A 2जीबी रैम एवं 16जीबी इंटरनल मेमोरी और 3जीबी रैम एवं 32जीबी इंटरनल मेमोरी वाले दो अलग वेरिएंट में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें :
Vivo ने बेजल लेस डिस्प्ले के साथ बजट स्मार्टफोन Y83 किया लॉन्च, Oppp Realme 1 से होगी टक्कर