Move to Jagran APP

Honor View 20 Hole Punch Selfie कैमरा डिजाइन के साथ किया गया लॉन्च, जानें कीमत

Honor View 20 को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले ही अमेजन इंडिया और हाइहॉनर स्टोर पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 23 Jan 2019 05:19 PM (IST)
Honor View 20 Hole Punch Selfie कैमरा डिजाइन के साथ किया गया लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei के सब-ब्रांड Honor ने पेरिस में अपना नया हैंडसेट Honor View 20 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है जिसमें फ्रंट सेंसर मौजूद है। इसकी कीमत 569 यूरो यानी करीब 46,100 रुपये है। यह फोन दो 6 और 8 जीबी के दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले ही अमेजन इंडिया और हाइहॉनर स्टोर पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Honor View 20 की कीमत:

इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 569 यूरो यानी करीब 46,100 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 यूरो यानी करीब 52,500 रुपये है। यह वेरिएंट Moschino Co-Design एडिशन का हिस्सा है। इसे फेंटम ब्लू और फेंटम रेड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट को मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Honor View 20 के फीचर्स:

Honor View 20 मैजिक यूआई 2.0.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2310 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से फोन अपने आप ही डाटा और वाई-फाई के बीच स्विच कर लेता है।

कैमरा और कनेक्टिविटी:

Honor View 20 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 लेंस से लैस है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 3D Time of Flight (ToF) सेंसर है। यह डेप्थ इमेज लेने में सक्षम है। इसके अलावा एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह एक फिक्स्ड फोकस सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Dark mode का पहला लुक आया सामने, एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर जल्द होगा पेश

Google Maps पर अब मिलेगी Speed Limits की जानकारी, जानें कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल

Airtel ने 365 दिन की वैधता के साथ पेश 1GB डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान