Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Honor X50i Plus: 108MP कैमरा 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ हॉनर का नया फोन, बेहद कम कीमत में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Honor X50i Plus Launched Honor X50i+ लिक्विड पिंक फैंटेसी नाइट ब्लैक इंक जेड ग्रीन और क्लाउड वॉटर ब्लू शेड में आता है। X50i+ का बेस मॉडल 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में डुअल-कैमरा सेटअप है। कैमरा मॉड्यूल में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है। कैमरा मॉड्यूल में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 10 Nov 2023 02:09 PM (IST)
Hero Image
फोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। Honor X50i+ को आज चीन में लॉन्च हो गया है। Honor X50i+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के सार्थ आता है। फोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत भी काफी कम रखी गई है। आइए लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स के बड़े में आपको डिटेल से बताते हैं।

Honor X50i+ की कीमत

Honor X50i+ लिक्विड पिंक, फैंटेसी नाइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और क्लाउड वॉटर ब्लू शेड में आता है। X50i+ का बेस मॉडल 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) है, जबकि 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,900 रुपये) है। यह डिवाइस वर्तमान में ऑनर की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: iOS 17.2: नए अपडेट के साथ iPhone 15 Pro और Pro Max को मिलेगा ये खास फीचर, पढ़ें क्यों है इतना खास

Honor X50i+ के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो फोन में मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 6080 SoC चिपसेट दिया गया है। फोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस मैजिकओएस 7.2 यूजर इंटरफेस को बूट करता है जो एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: OnePlus 12 में मिलेगा Sony का ये खास कैमरा, जल्द मार्केट में लेगा एंट्री, यहां पढ़ें सारी डिटेल्स

Honor X50i+ की स्पेसिफिकेशन

फोन में डुअल-कैमरा सेटअप है। कैमरा मॉड्यूल में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है। कैमरा की बात करें तो फोन में 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G सपोर्ट, 4,500mAh की बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं। फोन का वजन 166 ग्राम है।