Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor X7b स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Honor X7b Smartphone Launched हॉनर X7b फ़्लोइंग सिल्वर एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शनमें आता है। इसकी कीमत 249 डॉलर (लगभग 20800 रुपये) है। हैंडसेट क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा है। डुअल-सिम हॉनर X7b मैजिकओएस 7.2 इंटरफेस के साथ आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलता है। फोन में 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 02 Dec 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
फोन में 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor X7b स्मार्टफोन आज ऑफिशियल तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। हाल ही में लॉन्च हुआ Honor X7b, Honor का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। यह डिवाइस 6.8 इंच के एलसीडी पैनल के साथ आता है जिसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है।

इसके अलावा, हैंडसेट क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा है। आइए आपको लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Honor X7b की कीमत

हॉनर X7b फ़्लोइंग सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शनमें आता है। इसकी कीमत 249 डॉलर (लगभग 20,800 रुपये) है। फिलहाल चीनी स्मार्टफोन निर्माता द्वारा डिवाइस की उपलब्धता की घोषणा की जानी बाकी है।

ये भी पढ़ें: आइकू ने iQOO 12 के लिए जारी किया प्रायोरिटी पास, फ्री में मिलेगा Vivo TWS, इस दिन हो रहा लॉन्च

Honor X7b की खूबियां

डुअल-सिम हॉनर X7b मैजिकओएस 7.2 इंटरफेस के साथ आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलता है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस है , जो एक 4G LTE चिपसेट है। डिवाइस 6GB/8GB रैम के साथ आता है। स्टोरेज की बात करेंट तो फोन में 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए और बढ़ाया जा सकता है।

Honor X7b के फीचर्स

हैंडसेट में 108MP का प्राइमरी कैमरा है। सेंसर में af/1.8 अपर्चर है, और इसके साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। डिवाइस के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है । डिवाइस से लैस 6,000mAh की बैटरी 18 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 24 घंटे तक सोशल मीडिया ब्राउजिंग या 69 घंटे तक म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा देती है।

ये भी पढ़ें: कैब बुक करने के अलावा WhatsApp पर कर सकते हैं 5 ये काम, आज ही करें ट्राई