Move to Jagran APP

HP Chromebook 11a लैपटॉप MediaTek MT8183 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

HP Chromebook 11a लैपटॉप से पर्दा उठ गया है। इस लैपटॉप में MediaTek MT8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को लैपटॉप में गूगल और सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिला है। आइए जानते हैं एचपी लैपटॉप की कीमत और फीचर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 12:51 PM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 12:51 PM (IST)
HP Chromebook 11a लैपटॉप की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HP का शानदार HP Chromebook 11a लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस शानदार लैपटॉप में MediaTek MT8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को लैपटॉप में गूगल और सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं एचपी क्रोमबुक 11ए की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

ये भी पढ़ें: 5G टेक्नोलॉजी के आने से हमारे जीवन में किस तरह का आएगा बदलाव

HP Chromebook 11a की स्पेसिफिकेशन

HP Chromebook 11a लैपटॉप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 11.6 इंच का एचडी आईपीएस टच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,366x768 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek MT8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

HP Chromebook 11a का वजन 1.05 किलोग्राम है और इसमें 37 WHr Li-Ion polymer बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 16 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा लैपटॉप में यूएसबी टाइप-ए, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

HP Chromebook 11a की कीमत 

HP Chromebook 11a लैपटॉप की कीमत 21,999 रुपये है। यह लैपटॉप केवल सिंगल Indigo ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्राहकों को लैपटॉप के साथ गूगल वन मेंबरशिप दी जाएगी, जिसमें 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगी।

HP ProBook 635 Aero G7

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल HP ProBook 635 Aero G7 को पेश किया था। इस लैपटॉप की कीमत शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है। HP ProBook 635 Aero G7 लैपटॉप दो वेरिएंट के साथ आता है। इसके पहले वेरिएंट में AMD Ryzen 5 प्रोसेसर और दूसरे वेरिएंट AMD Ryzen 7 प्रोसेसर मिलेगा। Ryzen 5 प्रोसेसर वाले वेरिएंट में 8GB रैम दी गई है, जबकि Ryzen 7 प्रोसेसर वाला वेरिएंट 16GB रैम से लैस है। वहीं, यह लैपटॉप  विंडो 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

ये भी पढ़ें: नई टेक्नोलॉजी वाला ये 1Gbps राउटर स्लो WiFi की समस्या को करे दूर

कंपनी ने HP ProBook 635 Aero G7 लैपटॉप में 13.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है। साथ ही इस डिवाइस में बेहतर साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इसमें 720p HD वेब कैमरा, 512GB एसएसडी और माइक्रोफोन मिलेगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.