HTC Desire 12 और Desire 12+ भारत में लॉन्च, Moto G6 से होगा सीधा मुकाबला
HTC Desire 12 और HTC Desire 12+ भारत में लॉन्च हो गए, इसे कंपनी के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC ने भारत में दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन HTC Desire 12 और Desire 12+ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ये स्मार्टफोन 15,800 रुपये और 19,790 रुपये के प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन को HTC के ई-स्टोर से 7 जून से प्री-ऑडर किया जा सकेगा। ये दोनो स्मार्टफोन भारत में दो कलर ऑप्शन्स- कूल ब्लैक और वार्म सिल्वर में लॉन्च किया है। इसे कंपनी के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है। Desire 12+ डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है। साथ ही यह एंड्रॉइड ओरियो 8.1 और HTC सेंस पर रन करेगा। वहीं Desire 12 सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें भी HTC सेंस यूजर इंटरफेस और एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर रन करता है।
HTC Desire 12 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 720X1440 पिक्सल और असपेक्ट रेशियो 18:9 है। प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस में मीडियाटेक MT6739 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है वहीं इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ प्राइमरी कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए 2,730 एमएएच की बैटरी दी गई है।
HTC Desire 12+ के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 720X1440 पिक्सल और असपेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा (13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर) दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 2,965 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर मोटो जी6 से हो सकता है।
मोटो G6 के स्पेसिफिकेशन्स
मोटो G6 में 5.7 इंच का आईपीएस एलसीडी बेजल लेस डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। हैंडसेट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है। डिवाइश एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं इसमें पॉवर देने के लिए 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 450 का चिपसेट लगा है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। मोटो G6 में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर (f/1.8) और f/2.2 है। रियर कैमरे में ऑटोफोकस डिटेक्शन, ड्यूल एलईडी टोन फ्लैश, जियो टैगिंग, टच फोकस, फेस/ स्माइल डिटेक्शन, एचडीआर जैसे फीचर्स शामिल हैं। रियर कैमरे से 60/30 फ्रेम प्रति सेकेंड से 1080 पिक्सल की रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/2.2। फोन के फ्रंट में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट कैमरे से यूजर्स 1080 पिक्सल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :