HTC U19e और Desire 19+ स्मार्टफोन लॉन्च, Iris स्कैनर और ट्रिपल रियर कैमरा समेत ये है खास
HTC Desire 19+ कंपनी का ऐसा पहला फोन है जो ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इस फोन को बाहर लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 12 Jun 2019 10:05 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। HTC U19e और Desire 19+ मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं। इन्हें फिलहाल ताइवान में लॉन्च किया गया है। HTC Desire 19+ कंपनी का ऐसा पहला फोन है जो ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इस फोन को बाहर लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, दूसरा फोन HTC U19e है। यहां हम आपको इन स्मार्टफोन्स के कीमत और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।
HTC U19e और HTC Desire 19+ की कीमत और फीचर्स: HTC U19e की बात करें तो इसकी कीमत 14,900 TWD यानी करीब 33,000 रुपये है। इसे एक्सट्राऑर्डिनेरी पर्पल और मॉडेस्ट ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को इसी हफ्ते से ताइवान में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा HTC Desire 19+ की कीमत 9,990 TWD यानी करीब 22,100 रुपये है। यह असके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 TWD यानी करीब 24,300 रुपये है। इसे स्टार इंडीगो और जास्मीन व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जुलाई में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
कई लोग HTC के स्मार्टफोन्स पसंद करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो Amazon से इन्हें ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। HTC U Ultra खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, HTC Desire 12 + खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
HTC U19e के फीचर्स: इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3930 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में आइरिस स्कैनर दिया गया है।
HTC Desire 19+ के फीचर्स: ड्यूल-सिम के साथ आने वाला यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3850 एमएएच की बैटरी दी गई है।HTC के स्मार्टफोन्स को खरीदने के बाद इनकी एसेसरीज भी जरूरी होती हैं। अगर आप इन्हें भी खरीदने के इच्छुक हैं तो क्लिक करें यहां
यह भी पढ़ें:Mi 9T और Mi 9T Pro को आज किया जाएगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स
बजट है कम लेकिन खरीदना है दमदार फीचर्स वाला फोन तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर48MP कैमरा वाले Redmi Note 7 Pro की सेल दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, जानें ऑफर्स लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप