Move to Jagran APP

HTC ने पेश किया 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन, 48MP कैमरे के साथ सुन पायेंगे 19 घंटे तक म्यूजिक

HTC Wildfire E2 Play Launched कंपनी ने इस फोन को अभी अफ्रीकी मार्केट में लॉन्च किया है। यह Unisoc T606 SoC प्रोसेसर से लैस है जो 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4600mAh की बैटरी है। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 17 Apr 2023 04:11 PM (IST)
Hero Image
HTC Wildfire E2 Play has been silently announced for the African market
नई दिल्ली, टेक डेस्क। HTC Wildfire E2 Play Launch: दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार एचटीसी ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने जो नया फोन पेश किया है उसका नाम HTC Wildfire E2 Play है। कंपनी ने इस फोन को अभी अफ्रीकी मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर 19 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। 

HTC Wildfire E2 Play की स्पेसिफिकेशन्स

सबसे पहले एचटीसी के इस दमदार फोन में मिलने वाले कैमरे की बात करें तो इसके रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इसमें 4600mAh की बैटरी दी है। यह बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल सिम, 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

HTC Wildfire E2 Play की कीमत

अफ्रीका में एचटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर नए HTC Wildfire E2 Play की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अभी तक, HTC ने HTC Wildfire E2 Play की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

बता दें, HTC Wildfire E2 Plus को 2021 में वापस लॉन्च किया गया था, इसके एकमात्र 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए RUB 12,990 (लगभग 13,400 रुपये) की कीमत के साथ बाजार में पेश किया गया था।

HTC Wildfire E2 Play के फीचर्स

एचटीसी वाइल्डफायर ई2 प्ले में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.82 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है। स्क्रीन 720 x 1640 पिक्सल का एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 20.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1500: 1 कंट्रास्ट रेशियो और 450 एनआईटी ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह Unisoc T606 SoC चिपसेट और 8 जीबी रैम से लैस है।

HTC Wildfire E2 Play की खासियत

फोन में 128 जीबी का बिल्ट-इन स्टोरेज है। आप माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करके इसकी स्टोरेज को बढ़ा सकते है। यह एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ प्रीलोडेड आता है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एआई फेस अनलॉक जैसी सुविधाएं है।