Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Huawei ने लॉन्च किया सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर वाला दुनिया का पहला टैबलेट, 12GB रैम के साथ मिलेगी 8300mAh की बैटरी

Huawei MatePad Pro 11 2024 Launched Huawei ने MatePad Pro 11 2024 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। बता दें यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला दुनिया का पहला टैबलेट है। यह आज से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 8 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। Huawei MatePad Pro 11 2024 ब्रांड के अनुसार सबसे पतला 11-इंच टैबलेट भी है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 28 Nov 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
Huawei ने MatePad Pro 11 2024 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हुआवै ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला दुनिया का पहला टैबलेट Huawei MatePad Pro 11 2024 लॉन्च किया है। कंपनी का नया फ्लैगशिप टैबलेट 2K रेजोल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले, किरिन 9000S प्रोसेसर के साथ आता है।

लॉन्च हुए नए टैबलेट में हार्मनी OS 4, Beidou टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशंस, 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा है। आइए Huawei MatePad Pro 11 2024 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Huawei MatePad Pro 11 2024 की कीमत

Huawei ने MatePad Pro 11 2024 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है - 12GB रैम के साथ 256GB या 512GB स्टोरेज। बेस वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (50,200 रुपये) से शुरू होती है। Huawei ने M-पेंसिल थर्ड जेन, Huawei स्मार्ट कीबोर्ड और Huawei MatePad Pro लेदर केस भी लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें: OnePlus 12 भारतीय वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जनवरी में लॉन्च हो रहा Smartphone?

यह आज से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 8 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। टैबलेट को Huawei मॉल, अधिकृत ई-कॉमर्स, Huawei एक्सपीरियंस स्टोर से खरीद सकेंगे।

Huawei MatePad Pro 11 2024 की खूबियां

Huawei MatePad Pro 11 2024 ब्रांड के अनुसार सबसे पतला 11-इंच टैबलेट भी है। Huawei टैबलेट को चार कलर ऑप्शन- हरा, नीला, काला और सफेद में पेश कर रहा है। टैबलेट में WQXGA (2,560 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन रेजोल्यूशन, 600 निट्स ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर सपोर्ट ​​​​के साथ 11 -इंच OLED डिस्प्ले है।

Huawei MatePad Pro 11 2024 की स्पेसिफिकेशन

टैबलेट में किरिन 9000S SoC प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज है। टैबलेट बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 14-बेस्ड हार्मनीOS 4 को बूट करता है। नए टैबलेट में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 8,300mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से, टैबलेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी 3.1 टाइप-सी और जीपीएस है।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में अब WhatsApp से मंगवाए फेवरेट रेस्टोरेंट का फ्रेश खाना, RAILOFY ने यात्रियों के लिए पेश किया ये खास फीचर

यह ऑडियो के लिए छह-स्पीकर सेटअप के साथ आता है। हुआवै के इस टैबलेट में टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप बिना किसी नेटवर्क क्षेत्र में एक दूसरे को टेक्स्ट मैसज और अपनी लोकेशन भेज सकेंगे।

Huawei MatePad Pro 11 2024 का कैमरा

Huawei MatePad Pro 11 2024 में 13MP का प्राइमरी कैमरा और पीछे की तरफ 8MP का वाइड-एंगल कैमरा है। यह 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, टाइमलैप्स, बोके, सुपर नाइट सीन, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, स्मार्ट फिल्टर, डायनामिक मोड, स्माइली स्नैपशॉट, वॉयस-एक्टिवेटेड फोटो जैसी कई फीचर्स को सपोर्ट करता है। टैबलेट के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है ।