Huawei Mate X 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन MWC 2019 में हुआ लॉन्च, 8 इंच बड़ी डिस्प्ले समेत ये है खास
यह कंपनी का पहला फोन है जो फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस फोन की टक्कर Samsung Galaxy Fold से होगी
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 25 Feb 2019 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने Mate X 5G फोल्डेबल हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन को MWC 2019 में लॉन्च किया गया है। इस फोन को दो OLED फुल व्यू डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया गया है। यह कंपनी का पहला फोन है जो फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस फोन की टक्कर Samsung Galaxy Fold से होगी।
Huawei Mate X 5G फोल्डेबल फोन की कीमत और उपलब्धता:इस फोन की कीमत 2,299 यूरो यानी करीब 2,09,400 रुपये है। इस फोन को केवल एक ही कलर वेरिएंट इंटरस्टेलर ब्लू में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे 2019 के मध्य में उपलब्ध कराया जाएगा।
Huawei Mate X के फीचर्स:
यह फोन EMUI 9.1.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें दो फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद हैं। इसका एक डिस्प्ले 6.6 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1148x2480 का है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। दूसरा डिस्प्ले 6.38 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 892x2480 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 25:9 है। इसके अलावा जब फोन को अनफोल्ड किया जाता है तो यहां के लिए बिना नॉच वाला 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2480x2200 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 8:71 है।
यह फोन किरीन 980 चिपसेट और 8 जीबी रैम से लैस है। यह फोन 5G कनेक्टविटी के साथ पेश किया गया है। इसके लिए बंलोग 5000 चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन में टू इन वन रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 40 मेगापिक्सल का सेंसर (वाइड-एंगल लेंस), 16 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस) और 8 मेगापिक्सल का सेंसर (टेलीफोटो) मौजूद है। इस फोन में 512 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे 55 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy A सीरीज का वीडियो टीजर और माइक्रोसाइट हुई जारी, जानें क्या होगा खासWhatsapp पर भद्दे कमेंट्स और धमकी देने वालों की खैर नहीं, DoT ने जारी किए कड़े निर्देश
दुनिया का पहला 5 रियर कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView हुआ लॉन्च