Move to Jagran APP

Huawei MatePad SE 11 टैबलेट ग्लोबली हुआ लॉन्च, बड़ी डिस्प्ले के साथ 7700mAh बैटरी का सपोर्ट

Huawei MatePad SE 11 टैबलेट को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसमें पावर के लिए 7700 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। यह लिखने के लिए ड्राइंग और नोट लेने के लिए M-Pen Lite स्टाइलस को भी सपोर्ट करता है। टैबलेट की कीमत फिलहाल सामने नहीं है। आने वाले दिनों में इसकी सेल और कीमत की जानकारी सामने आ सकती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 08 Jun 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
इस टैबलेट को ग्लोबली लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei ने वैश्विक स्तर पर एक नया बजट टैबलेट MatePad SE 11 लॉन्च किया है। यह डिवाइस किफायती होने के साथ-साथ बड़ी डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलस सपोर्ट जैसी सुविधाएँ भी प्रदान करता है। देखने में इसका लुक प्रीमियम लगता है। यहां इसके स्पेक्स और अन्य चीजों के बारे में बताने वाले हैं।

Huawei MatePad SE 11 के स्पेसिफिकेशन

MatePad SE 11 में प्रीमियम लुक के लिए पतली और हल्की मेटल बॉडी है। यह दो रंगों क्रिस्टल ब्लू और नेबुला ग्रे में आता है और इसका माप 252.3 x 163.8 x 6.9 मिमी है, जिसका वजन 475 ग्राम है।

डिस्प्ले 11 इंच का TFT LCD (IPS) पैनल है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन (1920 x 1200 पिक्सल) और 85% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। स्क्रीन में 400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1400:1 कंट्रास्ट रेशियो, 16.7 मिलियन कलर, 100% sRGB कलर गैमट और आराम से पढ़ने के लिए ईबुक मोड है।

हुवावे ने आधिकारिक तौर पर प्रोसेसर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह किरिन 710A या स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट हो सकता है। टैबलेट HarmonyOS 2.0 पर चलता है, जो आसान डेटा ट्रांसफर और स्क्रीन शेयरिंग के लिए मल्टी-स्क्रीन सहयोग जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है।

अन्य फीचर्स के तौर पर मल्टी-विंडो, सुरक्षित और कंट्रोल के लिए बच्चों का कोना और वीडियो संचार के लिए MeeTime कॉलिंग शामिल हैं। स्टोरेज विकल्पों में 64GB या 128GB शामिल हैं, जिसमें 4GB, 6GB या 8GB के RAM विकल्प हैं।

MatePad SE 11 में 8MP रियर लेंस और वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा वाला एक बेसिक कैमरा सेटअप है। टैबलेट में 22.5W फास्ट चार्जिंग के लिए 7700mAh की बैटरी है।

क्या है टैबलेट में खास

MatePad SE 11 लिखने ड्राइंग और नोट लेने के लिए M-Pen Lite स्टाइलस को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.1 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

इसमें ग्रेविटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, माइक्रोफोन, Huawei Histen 9.0 ऑडियो के साथ क्वाड स्पीकर और USB OTG के लिए सपोर्ट भी है। फिलहाल टैबलेट की कीमतों की जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें- वॉशिंग मशीन में न भरें क्षमता से ज्यादा कपड़े, एक छोटी सी मिस्टेक करवा सकती है हजारों का नुकसान