Move to Jagran APP

Huawei MediaPad T5 टैबलेट 5100mAh बैटरी के साथ ₹14,990 की शुरआती कीमत में लॉन्च

Huawei MediaPad T5 टैबलेट में 10.1 इंच का डिस्प्ले ऑक्टा-कर प्रोसेसर ड्यूल स्पीकर्स के साथ पेश किया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 02 Jul 2019 11:04 AM (IST)
Hero Image
Huawei MediaPad T5 टैबलेट 5100mAh बैटरी के साथ ₹14,990 की शुरआती कीमत में लॉन्च
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei MediaPad T5 को भारतीय मार्खेट में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट कई खास फीचर्स के साथ आता है। इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले, ऑक्टा-कर प्रोसेसर, ड्यूल स्पीकर्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी टैबलेट सेगमेंट में भारत में केवल MediaPad T5 टैबलेट ही उपलब्ध करा रही है। इसकी कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है।

Huawei MediaPad T5 की कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स: इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, इस टैबलेट की सेल 10 जुलाई से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स कंपनी Amazon India से खरीदा जा सकेगा। इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत Huawei इसके साथ एक फ्लिप कवर और Huawei Earphone AM 12 जिनकी कीमत 2,998 रुपये है, फ्री दिए जाएंगे।

Huawei Y9 (2019) को नई कीमत में खरीदने के लिए यूजर्स Amazon पर जा सकते हैं। यह फोन कई बेहतर फीचर्स के साथ आता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

Huawei MediaPad T5 के फीचर्स: यह एंड्रॉइड 8.0 पर काम करता है। इस पर EMUI 8.0 की स्कीन दी गई है। इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1200 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। टैबलेट को पावर देने के लिए 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE सपोर्ट, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अगर आप Honor स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छूक हैं तो Amazon पर आपको कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।Honor 8X खरीदने के लिए क्लिक करें यहांHonor 7C खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

कम कीमत में इन यूजर्स के लिए स्पेशल iPhone होगा लॉन्च!

Xiaomi Mi CC9 सीरीज आज स्मार्टफोन मार्केट में होगी लॉन्च, यहां देखें Live Stream

Galaxy M40 से Poco F1 तक ये हो सकते हैं ₹25,000 से कम में Best Buy स्मार्टफोन्स