क्वाड कैमरा सेटअप और 8GB तक की रैम के साथ Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i लॉन्च
Huawei Nova 5 सीरीज के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि उसने 30 मई तक मार्केट में 100 मिलियन स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराए हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 21 Jun 2019 05:08 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei Nova 5 सीरीज को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i को पेश किया गया है। इन फोन्स को लॉन्च करने के साथ-साथ कंपनी ने हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर से भी पर्दा उठाया है। यही प्रोसेसर Huawei Nova 5 में भी दिया गया है। इस प्रोसेसर के लिए 7एनएम प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया है। Nova 5 सीरीज के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि उसने 30 मई तक मार्केट में 100 मिलियन स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराए हैं।
Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i की कीमत: Nova 5 Pro की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 30,100 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 चीनी युआन यानी करीब 34,100 रुपये है। इसे ब्राइट ब्लैक, मिडसमर पर्पल, कोरल ऑरेंज और फॉरेस्ट ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। Huawei Nova 5 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 28,100 रुपये है। इस फोन को ब्राइट ब्लैक, मिडसमर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है।
अगर आप Honor स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छूक हैं तो Amazon पर आपको कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।Honor 8X खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Honor 7C खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
वहीं, Honor Nova 5i की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 20,100 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2199 चीनी युआन यानी करीब 22,100 रुपये है। इसे मैजिक नाइट ब्लैक, हनी रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इन तीनों फोन्स को भारत में कब उपलब्ध कराया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Huawei Nova 5 और Nova 5 Pro के फीचर्स: ये दोनों फोन्स ड्यूल सिम और एंड्रॉइड 9 पाई को सपोर्ट करते हैं। इनमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्पले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इनका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Nova 5 को ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वहीं, Nova 5 Pro को ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।Honor स्मार्टफोन्स की एसेसरीज खरीदने के लिए आपको Amazon पर कई ऑफर्स मिल जाएंगे। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इनमें क्वाड कैमरा सेंसर मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सलेफी कैमरा की बात करें तो फोन में f/2.0 अपर्चर से लैस 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Huawei Nova 5i के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2310 है। यह फोन हाई-सिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में भी क्वाड रियर कमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का 4सीएम मैक्रो लेंस है और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट पैनल की बात करें तो फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:iPhone XR को ₹47,090 में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स
अब Google सर्च रिजल्ट को किसी के साथ भी आसानी से कर पाएंगे शेयरगेमिंग सेगमेंट में इस वर्ष Nubia Red Magic 4 हो सकता है लॉन्च लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप