48MP कैमरा के साथ Huawei Nova 7i हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
यह फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा क्वाड रियर कैमरा एंड्रॉइड 10 पर आधारित EMUI 10 कस्टम स्किन के साथ पेश किया गया है
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 14 Feb 2020 01:24 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei Nova 7i को मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन चीन में लॉन्च हुए Nova 6 SE का रीब्रांडेड वेरिएंट बताया जा रहा है। फोन की खासियतों की बात करें तो यह 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, क्वाड रियर कैमरा, एंड्रॉइड 10 पर आधारित EMUI 10 कस्टम स्किन के साथ पेश किया गया है। इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है।
Huawei Nova 7i की कीमत: इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यहां पर फिलहाल इसकी कीमत नहीं बताई गई है। मान जा रहा है कि इसकी मलेशिया में कीमत 1099 मलेशियन रिन्जिट यानी करीब 18,900 रुपये हो सकती है।Huawei Nova 7i के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित EMUI 10 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2310 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें माली जी52 जीपीयू दिया गया है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन में दिए गए हैं।