Move to Jagran APP

Huawei P30 और P30 Pro हुए लॉन्च, Samsung Galaxy S10 सीरीज से है कड़ा मुकाबला

Huawei P30 और P30 Pro को प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S10 सीरीज को कई मायनों में चुनौती दे सकते हैं

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 28 Mar 2019 07:13 PM (IST)
Hero Image
Huawei P30 और P30 Pro हुए लॉन्च, Samsung Galaxy S10 सीरीज से है कड़ा मुकाबला
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Huawei ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Huawei P30 और P30 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S10 सीरीज को कई मायनों में चुनौती दे सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स वाटरड्रॉप टॉप नॉच और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए गए हैं। पेरिस में आयोजित किए गए इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन्स को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S10 सीरीज की तरह ही मल्टीपल कैमरे के साथ लॉन्च किए गए हैं। इसका लुक और डिजाइन भी काफी कम्पैरेटिव है। आइए, जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Huawei P30 और P30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक एक जैसे हैं। जाहिर सी बात है कि Huawei P30 Pro में Huawei P30 के मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों की कीमत में भी यही अंतर देखने को मिलता है। Samsung Galaxy S10+ का रिव्यू नीचे देख सकते हैं।

टेक के नए वीडियोज देखने के लिए Jagran HiTech चैनल को सब्सक्राइब करें।

डिस्प्ले

Huawei P30 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2340X1080 दिया गया है। इसके अलावा स्क्रीन IP53 वाटर रेसिस्टेंट है। Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2340X1080 है। इसके अलावा इसका स्क्रीन भी IP53 वाटर रेसिस्टेंट है। दोनों ही स्मार्टफोन्स का लुक और डिजाइन एक जैसा दिया गया है।

प्रोसेसर

दोनों ही स्मार्टफोन्स में Huawei के अपने किरीन 980 प्रोसेसर का ही इस्तेमाल किया गया है जो ARM टेक्नोलॉजी पर बना है। इस प्रोसेसर को आप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर की तुलना में देख सकते हैं। इसे सैमसंग के एक्जीनॉस प्रोसेसर के मुकाबले बेहतर माना जाता है।

स्टोरेज

Huawei P30 में 6 जीबी रैम दिया गया है जबकि Huawei P30 Pro में 8 जीबी का रैम दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Image: Huawei

कैमरा

Huawei P30 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जबकि Huawei P30 Pro एक अतिरिक्त रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें क्वॉड कैमरा दिया गया है। Huawei P30 Pro का प्राइमरी रियर कैमरा 40 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अन्य दो कैमरे 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का 5X जूम लेंस दिया गया है। इसका एक और अतिरिक्त कैमरा टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा दिया गया है।

Huawei P30 के रियर कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी रियर कैमरा 40 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल का 3X जूम लेंस दिया गया है। Huawei P30 Pro और Huawei P30 दोनों ही में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

टेक के नए वीडियोज देखने के लिए Jagran HiTech चैनल को सब्सक्राइब करें।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

दोनों ही स्मार्टफोन्स EMUI 9.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। Huawei P30 में 3,650 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि Huawei P30 Pro में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei P30 और P30 Pro की कीमत और उपलब्धता

Huawei P30 को €700 (लगभग Rs 54,600) की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, Huawei P30 Pro €999 (लगभग Rs 78,000) की कीमत में लॉन्च किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में अप्रैल में उपलब्ध किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Apple Event में Apple Arcade, Apple TV+ और Apple Card हुए लॉन्च

Jio GigaFiber का ट्रिपल प्ले प्लान किया गया स्पॉट, जानें मिलने वाले बेनिफिट्स

Samsung ने भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया “मेक फॉर इंडिया” Galaxy ऐप स्टोर, 12 भाषाओं में मिलेंगे ऐप्स