Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स
Huawei ने अपना नया क्वैड-कैमरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro और लोअर-वैरिएंट Huawei P30 लाइट को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 09 Apr 2019 07:33 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Huawei ने अपना नया क्वैड-कैमरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन P30 Pro और लोअर-वैरिएंट P30 लाइट को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है। Huawei P30 Lite और P30 Pro के साथ कंपनी दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स से अब Samsung, Apple और OnePlus जैसे प्रीमियम सेगमेंट के प्रोडक्ट्स को टारगेट करेगी।
Huawei P30 Pro: कीमत और स्पेसिफिकेशन्स Huawei P सीरीज फोटोग्राफी के लिए जानती जाती है। इस फोन में कुल 4 सेंसर्स हैं, इसमें से 3 सेंसर्स कैमरा सेंसर्स के तौर पर काम करते हैं। इसका मैं सेंसर 40MP का है। इसमें RYYB लेआउट दिया गया है जो लाइट सेंसिटिविटी को बढ़ाएगा। इसका दूसरा सेंसर 20MP का है जो अल्ट्रा-वाईड कैमरा के साथ आता है। इसका तीसरा सेंसर 8MP का है जो OIS इनेबल है। यह 5X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। इसमें चौथा 3D टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर दिया गया है जो डेप्थ सेंसिग का काम करेगा।
बाकी की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huawei P30 Pro में 6.7 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले, Kirin 980SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसके फ्रंट में Drewdrop Notch दी गई है। फोन में ग्लास बैक मौजूद है। IP68 रेटिंग के साथ फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फोन एंड्रॉइड 9 Pie पर काम करता है। फोन में 4200 mAh की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Huawei P30 Pro की कीमत Rs 71,990 है। फोन Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे खरीदने पर 2000 रुपये एक्स्ट्रा देने पर उपभोक्ता को Huawei Watch GT मिलेगी। इस वाच की कीमत Rs 15,990 है। इसमें नो-कॉस्ट EMI के विकल्प के साथ 5 प्रतिशत तक कैशबैक का विकल्प भी मिलेगा।
Huawei P30 Lite: कीमत और स्पेसिफिकेशन्सHuawei P30 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 24MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए Huawei P30 Lite में 32MP सेंसर के साथ Teardrop Notch दी गई है।
फोन में 6.15 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ Kirin 710 SoC के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन में स्टोरेज को 512GB तक हाइब्रिड सिम स्लॉट के जरिए एक्सपैंड किया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 9 Pie पर काम करता है। Huawei P30 Lite के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3340mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और वाइट कलर में उपलब्ध होगा। P30 Lite के बेस वैरिएंट की कीमत Rs 19,990 और टॉप वैरिएंट की कीमत Rs 22,990 है। यह फोन भी Amazon और Croma पर उपलब्ध होगा। दोनों डिवाइसेज 25 अप्रैल से मिलना शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy A90 भारत में 10 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Huawei P30 Pro और P30 Lite आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें कहां देखें Liveअब Redmi Go को खरीद पाना हुआ आसान, कंपनी ने की ओपन सेल की घोषणा