Move to Jagran APP

फुल व्यू डिस्प्ले के साथ हुवावै Y6 2018 लॉन्च, पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स और कम्पैरिजन

हुवावै Y6 2018 बनाम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो, पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 13 Apr 2018 07:18 AM (IST)
Hero Image
फुल व्यू डिस्प्ले के साथ हुवावै Y6 2018 लॉन्च, पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स और कम्पैरिजन

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हुवावै ने P20 सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद किफायती Y6 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन में 18:9 आस्पेक्ट यानि की फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसकी खासियत इसका फेस अनलॉक फीचर, स्पीकर आउटपुट हैं। फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसका मुकाबला शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो से होगा।

हुवावै Y6 (2018) स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 5.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और सुरक्षा के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 SoC के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा: फोटोग्राफी के मामले में, फोन में सिंगल सेंसर सिस्टम दिया गया है। इसमें 13MP का एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा के लिए भी एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन ब्लू, बालक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

रेडमी नोट 5 प्रो की डिटेल्स: रेडमी नोट 5 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर के साथ आने वाला शाओमी का पहला फोन है। दावा किया गया है की यह प्रोसेसर 50 प्रतिशत तक हाई परफॉरमेंस, 40 प्रतिशत तक ज्यादा पावर एफिशिएंट है। यह MIUI9 पर आधारित एंड्रॉयड N पर कार्य करता है। कंपनी का दावा है की यह फोन सबसे तेज रेडमी नोट फोन होगा।

रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का 18:9 डिस्प्ले दिया गया है। शाओमी ने रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5MP सैमसंग सेंसर + 12MP सोनी IMX 486 सेंसर मौजूद है। वीडियोज कैप्चर करने के लिए शाओमी ने इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी जोड़ा है। बेहतर इमेज के लिए कंपनी ने फोन में AI पर आधारित कंप्यूटिंग इंजन का इस्तेमाल किया है। इससे सिंगल कैमरा से बेहतर पोर्ट्रेट सेल्फी ली जा सकेंगी। इसमें 20MP का सोनी IMX 376 सेंसर के साथ एलईडी सेल्फी लाइट भी दी गई है, जिससे लौ लाइट में बेहतर सेल्फी ली जा सकेंगी।

नोट 5 प्रो में फेस अनलॉक फीचर भी जोड़ा गया है। फोन दो वैरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 13999 और 16999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

गूगल होम और होम मिनी भारत में लॉन्च, अमेजन इको को देगा टक्कर

एप्पल आईफोन 8 और 8 प्लस नए कलर वैरिएंट में लॉन्च, जानें 5 खास बातें

जल्द लॉन्च होंने वाले स्मार्टफोन्स होंगे किन खास फीचर्स से लैस, जानिए

एयरटेल यूजर्स को 84 दिनों के लिए मिलेगा 164GB डाटा, जियो और वोडा से है टक्कर

फेसबुक पर जल्द होंगे ये 7 बड़े बदलाव, एड से लेकर प्राइवेसी तक के नियम होंगे सख्त