Move to Jagran APP

Inbase की किफायती स्मार्टवॉच Urban Lyf M भारत में लॉन्च, पर्सनल ट्रेनर और हेल्थ जैसे कई बेहतर फीचर्स से है लैस

Inbase ने अपनी बेहतरीन फीचर्स से लैस Urban Lyf M स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में आपको पर्सनल ट्रेनर और हेल्थ संबंधित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसको आप बहुत ही किफायती दाम पर खरीद सकते हैं।

By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2022 03:40 PM (IST)
Hero Image
भारत में लॉन्च हुई इनबेस की किफायती स्मार्टवॉच pc- Inbase
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इनबेस ने अपनी शानदार न्यू स्मार्टवॉच अरबन लाईफ एम को लॉन्च किया है। बड़े वाइब्रेन्ट एवं क्रिस्प डिस्प्ले वाली यह लाईटवेट वॉच बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार परफॉर्मेंस देती है। इस स्मार्ट और स्टाइलिश वियरेबल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आपकी सच्ची साथी बन जाएगी। इनबेस अरबन लाईफ एम स्मार्टवॉच बड़े, क्रिस्प और वाइब्रेन्ट 1.69" 240x280 अल्ट्रा-ब्राईट आईपीएस डिस्प्ले, स्विफ्ट और फ्लूड यूआई तथा कुछ सबसे खूबसूरत (200+) क्लाउड- आधारित वॉच फेसेज के साथ आती है। इसमें आपको ब्लूटुथ कॉलिंग और ऑडियो का शानदार अनुभव मिलता है। इसके अलावा बिल्ट-इन हाई-डेफिनेशन माइक्रोफोन क्लियर वॉइस देगा। 

क्या है इसकी खासियत?

अपने अडवांस रियलटेक चिपसेट के साथ इनबेस अरबन लाईफ एम शानदार परफॉर्मेंस देती है। इसका रोटेट क्राउन इसकी खासियत है, जिसकी मदद से आप अपने नोटिफिकेशन्स, कॉल्स, ऐप्स या फंक्शन्स को आसानी से स्क्रॉल कर सकते हैं। लाईफ एम की बैटरी 2 घण्टे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और 8 दिनों की बैटरी लाइफ एवं 30 दिनों का स्टैण्डबाय टाइम देती है, तो आपको बार-बार इसे चार्ज करने की चिंता नहीं सताएगी।

यह डिवाइस आपकी हेल्थ और फिटनैस के लिए भी सच्चे साथी की भूमिका निभाएगी। यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है। ये रनिंग, वॉकिंग, साइक्लिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल और स्विमिंग के लिए आपके पर्सनल ट्रेनर की तरह काम करेगी।

इस स्मार्टवॉच की मदद से आप अपनी रोज़मर्रा की रनिंग को ट्रैक कर सकते हैं, अलार्म सैट कर सकते हैं या बाहर जाने से पहले मौसम का पूर्वानुमान जान सकते हैं। अरबन लाईफ एम आईपी 68 डस्ट एवं वॉटर रेज़िस्टेन्ट है। इनबेस अरबन लाईफ एम गूगल असिस्टेन्ट और सिरी के साथ आती है। एक्टिवेटेड वॉइस असिस्टेन्ट के साथ आप अपनी डिवाइस के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

इनबेस अरबन लाईफ एम रुपये 3,999 की इंटरोडक्टरी कीमत पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट inbasetech.in तथा अन्य अग्रणी रीटेल आउटलेट्स पर 12 महीने की वारंटी के साथ उपलब्ध है। स्टाइलिश और फीचर्स से भरपूर शानदार इनबेस अरबन लाईफ एम शानदार कलर्स में उपलब्ध है, जो आपके मूड के साथ खूबसूरती से मैच करेगी। आप ब्लैक डायल विद ब्लैक स्ट्रैप, रोज़ गोल्ड डायल विद वॉयलेट स्ट्रैप और सिल्वर डायल विद ग्रे स्ट्रैप में से अपने पसंद का कलर चुन सकते हैं।