Infinix Hot 30: 6000mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ भारत में लॉन्च हुआ नया बजट स्मार्टफोन
Infinix ने अपने नए स्मार्टफोन infinix hot 30 भारत में लॉन्चकर दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज है। हॉट 30 के बेस वेरिएंट की कीमत 12499 रुपये और हाई वेरिएंट की कीमत 13499 रुपये है। Infinix Hot 30 में आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं इस फोन में क्या खास है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 14 Jul 2023 03:57 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी infinix लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने में व्यस्त है। 15,000 रुपये से कम कीमत में अपने स्मार्टफोन की लिस्ट को बढ़ाते हुए कंपनी ने ये कदम उठाया है।
कंपनी ने हाल ही में भारत में Infinix Hot 30 5G लॉन्च किया है। इस 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर है, जो 8GB+8GB (एक्सपेंडेबल) रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है।
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो पूरे दिन चलने वाला बजट स्मार्टफोन चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि Infinix Hot 30 5G उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो लंबी बैटरी लाइफ और अच्छी परफॉर्मेंस वाला किफायती स्मार्टफोन चाहते हैं।आइये भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत वाले इस नए 5G स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
Infinix Hot 30 5G की कीमत, बैंक ऑफर
Infinix ने नए Hot 30 को दो वेरिएंट- 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन के बेस 4GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है, जबकि हाई वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत, Infinix बैंक ऑफर और 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ 1000 रुपये की विशेष छूट दे रहा है।Infinix Hot 30 5G दो रंग विकल्पों- ऑरोरा ब्लू और नाइट ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा । Infinix Note 30 की बिक्री 14 जुलाई दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू हो गई है।