Move to Jagran APP

16GB रैम के साथ Infinix Hot 30i स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 50MP का कैमरा

Infinix Hot 30i Launched in India इंफीनिक्स ने भारतीय मार्केट में शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 16GB रैम और 5000mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन की कीमत मात्र 8999 रुपये है। आइए आपको डिटेल से बताते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में। (फाइल फोटो जागरण )

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 27 Mar 2023 01:55 PM (IST)
Hero Image
Infinix Hot 30i Launched in india Know Price in India Fetaure Specifications
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix ने भारतीय बाजार में एक नया Hot सीरीज स्मार्टफोन - Infinix Hot 30i लॉन्च किया है। नया हॉट सीरीज़ हैंडसेट मीडियाटेक हेलियो G37 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस है। Infinix Hot 30i में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आती है। Infinix Hot 30i HD + रिज़ॉल्यूशन के साथ एक है और 5000mAh की बैटरी है। आइए एक नजर डालते हैं स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और कीमत के बारे में।

Infinix Hot 30i: भारत में कीमत

भारत में Infinix Hot 30i की कीमत भारत में 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 8999 रुपये है। स्मार्टफोन की सेल 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी। Infinix Hot 30i मिरर ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

Infinix Hot 30i की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, HD+ (1612 × 720 पिक्सेल) रिज़ॉल्यूशन और 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले पैनल में 180Hz टच सैंपलिंग रेट है और इसमें पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है। नए हॉट सीरीज स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी37 प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है। स्मार्टफोन में Mali G57 GPU है। स्मार्टफोन में 8GB मेमोरी और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। एक्सटेंडेड रैम के साथ मेमोरी को और 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन XOS 12 के साथ प्री-लोडेड आता है, जो Android 12 पर आधारित है।

Infinix Hot 30i के फीचर्स

Infinix Hot 30i एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है। मेन कैमरा एआई लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा में ड्यूल फ्लैश दिया गया है। स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए फोन में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

फोन में आप 1TB तक माइक्रो-एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिक्योरिटी की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-सिम, 4जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस दिया गया है।