Infinix Zero 5G 2023 भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Infinix ने भारत मे अपने नए स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 को ल़ॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G प्रोससर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 02:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix Zero 5G को भारत में फरवरी की शुरुआत में ब्रांड के पहले 5G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था। अब, चीन की Transsion Holdings की कंपनी ने चुपचाप अपने सक्सेसर Infinix Zero 5G 2023 का अनावरण किया है। नए Infinix Zero सीरीज के स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच IPS LCD डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G प्रोससर के साथ आते हैं। Infinix Zero 5G तीन कलर ऑप्शन में आता है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है।
Infinix Zero 5G 2023 की कीमत
बता दें कि कंपनी ने Infinix Zero 5G 2023 के लिए उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसकी कीमत Infinix Zero 5G से अधिक हो सकती है। इसे पर्ल व्हाइट, कोरल ऑरेंज और सबमरीन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश गया है।
Infinix Zero 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को भारत में 19,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसे कॉस्मिक ब्लैक और स्काईलाइट ऑरेंज शेड्स में पेश किया गया है।यह भी पढ़ें- WhatsApp ने कम्युनिटी फीचर और इन-चैट पोल के साथ शुरू की नई सुविधाएं, वीडियो कॉल में एक साथ जुड़ सकेंगे 32 लोग