5000mAh की बैटरी और 50MP का रियर कैमरा के साथ 10000 रुपये से कम की कीमत पर लॉन्च हुआ Infinix Note 12i
Infinix ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 12i को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 9999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ पेश किया गया है। Note 12i में 5000mAh की बैटरी MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 50MP का रियर कैमरा मिलता है। (जागरण फोटो )
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 25 Jan 2023 02:11 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अपने बजट फोन में एक नया एडिशन करते हुए Infinix ने अपने वादे के मुताबिक अपनी Note सीरीज के Note 12i स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है।यह इस सीरीज में आने वाला कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत की इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ पेश किया गया है। इस फोन में आपको MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Infinix Note 12i की कीमत
कीमत की बात करें तो infinix के इस स्मार्टफोन को 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन आप इसे 9,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि इसे आप 30 जनवरी से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- फोर्स ब्लैक और मेटावर्स ब्लू में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - अन्य देश भी अपनाएंगे भारत की स्वदेशी तकनीक, 7 देशों से सहयोग की उम्मीद
Infinix Note 12i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Infinix Note 12i में आपको 6.7 इंच की FHD + AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 1000 nits तक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Octa Core MediaTek Helio G85 12nm प्रोसेसर है, जो 4GB LPPDDR4x रैम और, 64GB स्टोरेज के साथ आता है।