Infinix Note 40 सीरीज का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, क्यों खास हैं नए डिवाइस
Infinix ने अपने कस्टमर्स के लिए Infinix Note 40 सीरीज के स्पेशल एडिशन को पेश किया है। इसे रेसिंग एडिशन कहा जा रहा है जिसे गुरुवार को पेश किया गया है। आपको बता दें कि इसमें 4 डिवाइस में Infinix Note 40 Note 40 5G Note 40 Pro Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G को शामिल किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी कंपनी Infinix अपने हाल ही में पेश किए गए डिवाइस Note 40 सीरीज के स्पेशल एडिशन को लेकर आई है। कंपनी ने इसके रेसिंग एडिशन को बीते गुरुवार पेश किया है। डिवाइस की बात करें तो लाइनअप में Infinix Note 40, Note 40 5G, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G के रेसिंग एडिशन वर्जन शामिल हैं।
इन डिवाइस में एक नए डिजाइन दिया गया है। रेसिंग एडिशन फोन BMW ग्रुप डिजाइनवर्क्स के सहयोग से बनाए गए है और कैमरा मॉड्यूल के बगल में सिल्वर फिनिश, वर्टिकल रिज और रेड और ब्लू एक्सेंट पेश करते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन के स्पेसिफिकेशन
- Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए स्टैंडर्ड वर्जन के ही समान है।
- इनमे केवल एक ही असमानता है कि ये डिजाइन और लुक मे नार्मल वर्जन से अलग दिखाई देते हैं।
- ये मॉडल सिल्वर कलरवे में 'विंग्स ऑफ स्पीड' डिजाइन के साथ आते हैं, जिसे एडवांस UV ट्रांसफर प्रिंटिंग के साथ बनाया गया है।
- इसके साथ ही इसके रियर पैनल में वर्टिकल रिज हैं, जो आपको फोन पर एक बेहतर ग्रिप देते हैं।
- इसके अलावा,फोन पर रियर कैमरा मॉड्यूल के बगल में वर्टिकल पिल के आकार का गहरा लाल और हल्का नीला रंग दिया गया है।
- परफॉर्मेंस की बात करें तो Infinix Note 40 और Note 40 Pro में आपको मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलता हैं, जबकि बेस और प्रो मॉडल के 5G वेरिएंट और Note 40 Pro+ में MediaTek डाइमेंशन 7020 चिपसेट दिया गया हैं।
- Note 40 और Note 40 Pro फोन में 5,000mAh की बैटरी और Pro+ वर्जन में 4,600mAh की बैटरी मिलती है।
Infinix Note 40 स्पेशल सीरीज की कीमत
- Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन की कीमत 209 डॉलर यानी लगभग 17,400 रुपये से शुरू होती है, जबकि Note 40 5G रेसिंग एडिशन की कीमत 259 डॉलर यानी लगभग 21,600 रुपये से शुरू होती है।
- वहीं Infinix Note 40 Pro Racing Edition के 4G और 5G वर्जन की कीमत 279 डॉलर यानी लगभग 23,300 रुपये और 309 डॉलर यानी लगभग 25,800 रुपये से शुरू होती है।
- Infinix Note 40 Pro+ 5G Racing Edition की कीमत 329 डॉलर यानी लगभग 27,500 रुपये से शुरू होती है।