108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Zero 40 5G
इनफिनिक्स ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपना मिड बजट स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन Violet Garden Rock Black और Moving Titanium में लेकर आई है। फोन 108MP + 50MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है। नया इनफिनिक्स फोन Octa Core MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट के साथ लाया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपना मिड बजट स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन Violet Garden, Rock Black और Moving Titanium में लेकर आई है। फोन 108MP + 50MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है। आइए जल्दी से फोन की कीमत और स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-
Infinix Zero 40 5G
प्रोसेसर- नया इनफिनिक्स फोन Octa Core MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट के साथ लाया गया है। फोन 3.1 GHz प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ आता है।
डिस्प्ले-Infinix Zero 40 5G फोन 6.78 इंच 2436 x 1080 Pixels Full HD+ रेजोल्यूशन 55° Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- नया इनफिनिक्स फोन दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। फोन 12GB रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 256GB और 512GB में खरीदा जा सकता है।
कैमरा- इनफिनिक्स फोन 108MP मेन कैमरा (OIS), 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है। फोन 50MP Front Camera के साथ लाया गया है।बैटरी- बैटरी स्पेक्स की बात करें तो फोन 5000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 20W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्स के साथ आता है।
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! Samsung ने चुपके से लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, दाम 8 हजार रुपये से भी कम
Infinix Zero 40 5G की कीमत
Infinix Zero 40 5G को 28 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है-- 12GB+256GB वेरिएंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
- 12GB+512GB वेरिएंट को 30,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।