Infinix Zero Ultra 5G भारत में हुआ लॉन्च, 12 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, जानिए फीचर्स और कीमत
Infinix Zero Ultra 5G और Infinix Zero 20 के नाम से 2 नए स्मार्टफोन भारत में आ चुके हैं। इन दोनों फोन में कंपनी ने कुछ ऐसे फीचर्स भी दिये हैं जो अभी तक भारत में यूजर्स को पहली बार मिलने जा रहे हैं। जानिए दोनों के फीचर्स।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 05:15 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Infinix Zero Series से दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिये हैं। जिनमें Infinix Zero Ultra 5G और Infinix Zero 20 के नाम शामिल हैं। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को बाहर के देशों में अक्तूबर के महीने में ही पेश कर दिया था।
फीचर्स की बात करें तो Infinix Zero Ultra 5G में 200 MP का बैक कैमरा और 180 W की सुपरफास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है। भारत में 180 W की चार्जिंग वाला यह पहला फोन आया है। तो वहीं Infinix Zero 20 में 60 MP का फ्रंट OIS कैमरा लगाया गया है जिससे यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें 60 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
The excitement is just getting higher! Zero, the most powerful number, fully sums up the most anticipated release of the year - The Zero Ultra.
Click here to know more: https://t.co/EdmB1XlYUd#ExploreBeyond #Zeroseries #Zeroultra #Zero20 pic.twitter.com/v48VEQFILf
— Infinix India (@InfinixIndia) December 18, 2022
Infinix Zero Ultra 5G के फीचर्स
The excitement is just getting higher! Zero, the most powerful number, fully sums up the most anticipated release of the year - The Zero Ultra.
Click here to know more: https://t.co/EdmB1XlYUd#ExploreBeyond #Zeroseries #Zeroultra #Zero20 pic.twitter.com/v48VEQFILf
— Infinix India (@InfinixIndia) December 18, 2022- प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर दिया गया है।
- डिस्प्ले- इसमें 6.8 इंच का 3डी कर्व डिस्प्ले दिया गया है जिससे Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2400 x 1800 पिक्सल का resolution मिलता है। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।
- कैमरा- यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है। इसमें 200 MP का मेन बैक कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ ही 13 MP का अल्ट्रा वाइड और 2 MP का मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ मिलता है। तो वहीं फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है।
- बैटरी- इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी लगाई गई है। इसके लिए फोन में 180 W की सुपर फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर की वजह से यह फोन 12 मिनट में 0 से फुल चार्ज हो सकता है और 4 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।
- रैम और मेमोरी- इस फोन में 8 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- ओएस- यह फोन Android 12 पर आधारित XOS 12 के साथ लांच हुआ है।
- नेटवर्क- यह फोन 5G नेटवर्क के साथ 4G,3G और 2G पर भी काम करेगा।
- रंग- यह फोन Coslight Sliver और Genesis Noir जैसे रंगों में आया है।
- अन्य फीचर्स- इसके अलावा इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल सिम, WiFI और 3.5 mm ऑडियो जैक जैसे सभी फीचर्स भी मिलते हैं।
Infinix Zero Ultra 5G की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 29,999 रुपये रखी है। यह फोन बिक्री के लिए Flipkart पर 25 दिसंबर को उपलब्ध हो जाएगा।
Infinix Zero 20 के फीचर्स
- डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन पर Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है।
- प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर लगाया गया है।
- रैम और मेमोरी- इस फोन में 8 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- बैटरी- इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी लगी हुई है जिसके लिए 45 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
- कैमरा- इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108 MP का मेन बैक कैमरा, 13 MP दूसरा कैमरा और 2 MP का तीसरा डेप्थ कैमरा लगा हुआ है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 60 MP का OIS फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है।
- नेटवर्क- यह एक 4G स्मार्टफोन है।
- रंग- यह फोन Green Fantasy, Glitter Gold और Space Grey जैसे 3 रंगों में पेश हुआ है।