Apple Event 2022: iPhone 14 और iPhone 14 Plus लॉन्च, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
iPhone 14 and 14 Plus Launch ऐपल ने iPhone 14 सीरीज की वैश्विक स्तर पर घोषणा कर दी गई है। कंपनी ने iPhone 14 सीरीज में 4 फोन्स शामिल किए है। बता दें कि iPhone 14 सीरीज की शरूआती कीमत 79999 रूपये रखी गई है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 04:59 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज की घोषणा कर दी है। बता दें कि iPhone 14 पुराने iPhone 13 का अपग्रेटेड मॉडल है, जबकि iPhone 14 प्रो मॉडल में कुछ बड़े और दिलचस्प बदलाव हुए हैं। इसके साथ ही ऐपल ने एक नए आईफोन 14 प्लस मॉडल को भी पेश किया है, जो आईफोन मिनी वर्जन के स्थान पर लॉन्च किया गया है। इतना ही नहीं नए iPhones के लॉन्च के साथ, Apple ने iPhone 11 सीरीज को भी बंद कर दिया है।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत
भारत में iPhone 14 के128GB मॉडल की कीमत 79,999 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 89,999 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये है। वहीं आईफोन 14 प्लस के 128GB मॉडल की कीमत 89,999 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus स्पेसिफिकेशंस
iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल पुराने नॉच डिज़ाइन के साथ आते हैं । इन डिवाइसेज को पांच रंगों - मिडनाइट, स्टारलाइट, ब्लू, पर्पल और प्रोडक्ट रेड में पेश किया जाएगा। अगर आप कम कीमत में बड़ी स्क्रीन और बैटरी चाहते हैं,तो नए आईफोन 14 प्लस वेरिएंट में आपको ये सब मिल सकता है। आईफोन 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन है, जबकि प्लस वर्जन में 6.7 इंच की स्क्रीन है। डिवाइस में OLED स्क्रीन है, जो 1-200nits की पीक ब्राइटनेस और Dolby Vision को सपोर्ट करती है। दोनों iPhones में A15 बायोनिक चिप है, जो पिछले साल के मॉडल में भी दी गई थी।iPhone 14 और iPhone 14 Plus का कैमरा
दोनों फोन्स में आपको पीछे की तरफ एक ही डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें आपको बड़ा सेंसर और 1.9 माइक्रोन पिक्सल के साथ नया 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। इन कैमरों में आपको OIS सपोर्ट भी मिलता है। Apple का दावा है कि नए डिवाइस पुराने मॉडलों की तुलना में लो- लाइट में 49 प्रतिशत सुधार करेंगे। इसमें बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के लिए नया फोटोनिक इंजन है। इसके अलावा, नाइट-मोड एक्सपोजर भी दोगुनी तेजी से काम करता है।यह भी पढ़ेः iPhone 14 Series Launch Today: लांच हुई iphone 14 सीरीज, जानें कौन कौन से आये हैं इस बार iphone
इस फोन्स में सामने की तरफ भी 12-मेगापिक्सेल कैमरा है, जिसमें अब ट्रूडेप्थ कैमरे के साथ एक हाइब्रिड सिस्टम सपोर्ट भी दिया गया है।यह कम रोशनी में भी फोकस को तेजी से लॉक करने में मदद करेगा। इसके अलावा अब एक नया वीडियो एक्शन मोड भी जोड़ा गया है, जो बेहतर वीडियो के लिए "ओवरस्कैन" और "रोल करेक्शन" के साथ पूरे सेंसर का उपयोग करता है।यह भी पढ़ेः Apple Watch Series 8 and Airpods Pro 2 Launch: ऐपल ने लांच किए Watch Series 8 और Airpods Pro 2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस