iPhone 15 Price: 48MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ आईफोन 15, मिलेंगे चार नए कलर ऑप्शन; बैटरी लाइफ होगी दमदार
iPhone 15 Price and Features Apple के CEO ने Apple iPhone 15 की घोषणा की। इसमें 60HZ की रिफ्रेश रेट नॉच डिस्प्ले और iPhone 14 से दो गुना बैटरी लाइफ दी गई है। नए आईफोन 15 को चार नए कलर ऑप्शन और डायनमिक आइलैंड के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा आखिरकार कंपनी ने इसमें Type C का सपोर्ट भी दे दिया है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 12 Sep 2023 11:24 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आखिरकार एपल फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। Apple ने लाइव इवेंट में लेटेस्ट iPhone 15 को पेश कर दिया है। Apple के CEO ने Apple iPhone 15 की घोषणा की। इसमें 60HZ की रिफ्रेश रेट, नॉच डिस्प्ले और iPhone 14 से दो गुना बैटरी लाइफ दी गई है। नए आईफोन 15 को चार नए कलर ऑप्शन और डायनमिक आइलैंड के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने iPhone 15 के साथ 48MP का कैमरा और 28mm फोकल लेंथ और 12 MP टेलीफोटो कैमरा पेश किया है।
iPhone 15 की खूबियां
कंपनी ने iPhone 15 के साथ 48MP का कैमरा और 28mm फोकल लेंथ और 12 MP टेलीफोटो कैमरा को पेश किया है। इस बार Apple ने कैमरे के पोट्रैट मोड के साथ नाइट मोड में काफी भी सुधार किया है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप को पेश किया है।ये भी पढ़ें: दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max, जानें कीमत और खूबियांइसमें 5 कोर GPU और 6 core CPU मिलता है। Apple iPhone 15 में बिल्ड इन फाइंड माई डिवाइस और नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा, जो कॉलिंग के समय काम आएगा। फाइंड माइ वॉयस फीचर को भी पेश किया गया है।