iPhone 16 Event: आज लॉन्च होगी iPhone 16 Series, क्या हो सकती है कीमत?
iPhone 16 series Launching आज iPhone 16 लॉन्च होने वाली है। भारतीय समयानुसार रात 1030 Apple आईफोन 16 लॉन्च इवेंट की शुरुआत होगी। iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max। आईफोन 16 सीरीज iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी। iPhone 16 बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर मानी जा रही है। फोन की कीमत भारत में करीब 66300 रुपये हो सकती है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।। iPhone यूजर्स के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है। आज iPhone 16 लॉन्च होने वाली है। भारतीय समयानुसार रात 10:30 Apple आईफोन 16 लॉन्च इवेंट की शुरुआत होगी। यह इवेंट कैलिफोर्निया के एपल क्यूपर्टिनो पार्क में आयोजित किया जाएगा।
इस इवेंट को आर एपल की वेबसाइट और ऐप्पल टीवी ऐप पर लाइव देख सकते हैं। एपल के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा। वहीं, इस इवेंट से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए जागरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
चार मॉडल में हो सकती है iPhone 16 लॉन्च
जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज में चार मॉडल हैं। iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max। आईफोन 16 सीरीज iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी। इस सीरीज के दो मॉडल,आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 चिपसेट मौजूद होंगे। वही आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में A18 Pro चिपसेट लगे होंगे।
भारत में क्या हो सकती है iPhone 16 की कीमत?
iPhone 16 बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर मानी जा रही है। इसका मतलब है कि फोन की कीमत भारत में करीब 66,300 रुपये हो सकती है। iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर यानी 74,600 रुपये हो सकती है।प्रो मॉडल की बात करें तो iPhone 16 Pro को कंपनी 1,099 डॉलर में लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत भारत में करीब 91,200 रुपये पड़ सकती है।वहीं, टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की बात करें तो फोन को 1,199 डॉलर यानी 99,500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 लॉन्च से पहले मुकेश अंबानी ने दे दिया तोहफा, iPhone 15 Pro Max के घट गए दाम