16GB रैम और तगड़े प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ iQOO 12 5G स्मार्टफोन, फीचर जान भूल जाएंगे iPhone
iQOO 12 5G Launched in India iQOO ने स्मार्टफोन को लीजेंड (व्हाइट) और अल्फा (ब्लैक) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। iQOO ने 12GB और 16GB वैरिएंट के लिए क्रमशः 52999 रुपये और 57999 रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। QOO एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 3000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:47 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने कई टीजर के माध्यम से लॉन्च को टीज करने के बाद भारत में iQOO 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। iQOO भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ एक डिवाइस लॉन्च करने वाली OEM कंपनी है।
ओईएम ने यह भी पुष्टि की है कि डिवाइस ब्लोटवेयर से फ्री होगा और एक क्लियर यूजर इंटरफेस पेश करेगा। स्मार्टफोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आइए आपको स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में डिटेल से बताते हैं।
iQOO 12 5G की कीमत
iQOO ने स्मार्टफोन को लीजेंड (व्हाइट) और अल्फा (ब्लैक) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। भारत में यह स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। iQOO ने 12GB और 16GB वैरिएंट के लिए क्रमशः 52,999 रुपये और 57,999 रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें: Private Space: अब अपने एंड्रॉइड फोन में छिपा सकेंगे ऐप्स और फाइल, Google ला रहा ये खास फीचर
iQOO 12 5G पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर
QOO एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 3,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। ब्रांड नियमित और मौजूदा Vivo/iQOO यूजर के लिए 3,000 रुपये और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। आने वाले स्मार्टफोन अन्य iQOO स्मार्टफोन की तरह ही अमेजन इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव होंगे।