Move to Jagran APP

iQOO 12: 120W फास्ट चार्जिंग वाले फोन का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, चेक करें खूबियां और कीमत

iQOO ने होम मार्केट चीन में iQOO 12 और 12 Pro को बीते साल नवंबर में ही लॉन्च कर दिया था। यह फोन भारत में ही एंट्री ले चुका है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस फोन का एक स्पेशल एडिशन वर्जन पेश किया है। इस फोन को चीन में Year of the Dragon वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 11 Jan 2024 12:00 PM (IST)
Hero Image
120W फास्ट चार्जिंग वाले फोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, इतना है खास फोन का दाम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने होम मार्केट चीन में iQOO 12 और 12 Pro को बीते साल नवंबर में ही लॉन्च कर दिया था। यह फोन भारत में ही एंट्री ले चुका है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस फोन का एक स्पेशल एडिशन वर्जन पेश किया है। इस फोन को चीन में Year of the Dragon वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है।

iQOO 12 के Year of the Dragon वेरिएंट में क्या है खास

दरअसल, iQOO 12 को शुरुआती फेज में केवल तीन वेरिएंट 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज, 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज में लाया गया था। iQOO 12 का Year of the Dragon वेरिएंट 12 GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

iQOO 12 के Year of the Dragon वेरिएंट की कीमत

iQOO 12 के Year of the Dragon वेरिएंट को कंपनी ने 3,999 युआन (करीब 46,293 रुपये) में लॉन्च किया है। कंपनी iQOO 12 के Year of the Dragon वेरिएंट की पहली सेल कल यानी 12 जनवरी को ही लाइव करने जा रही है।

हालांकि, सेल के दौरान यह नया एडिशन ग्राहकों को 200 युआन (करीब 2315 रुपये) सस्ता खरीदने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह डिस्काउंट लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर होगा। पहली सेल में ग्राहक इस नए वेरिएंट को 3,799 युआन ( करीब 43978 रुपये) में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Oppo Pad Neo: 8000mAh बैटरी और 33W SuperVOOC चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ नया टैबलेट, चेक करें कीमत

iQOO 12 की खूबियां

iQOO 12 को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश करती है। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

फोन OIS सपोर्ट के साथ 50MP बैक कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP पेरीस्कोप टेलिफोटो कैमरा के साथ आता है। फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।