iQOO Neo 7 5G Price: 120W फास्ट चार्जिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ iQOO का ये फोन
iQOO Neo 7 5G Launch India. Know Specifications Price and Discount iQOO ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी और 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन की शुरूआती कीमत 29999 रुपये है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 16 Feb 2023 01:15 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को गुरूवार यानी 16 फरवरी को एक लाइव स्ट्रीम इवेंट में लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस इंवेंच को कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों पर होस्ट किया गया था। बताया जा रहा है नया iQOO नियो फोन पिछले साल के लॉन्च किए गए iQOO Neo 6 का सक्सेसर है।
iQOO Neo 7 5G में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट , 120W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी मिलता है। बता दें कि iQOO Neo 7 5G का भारतीय वेरिएंट iQOO Neo 7 SE का रीब्रांडेड वर्जन लगता है, जिसे पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।
iQOO Neo 7 5G की कीमत
भारत में iQOO Neo 7 5G को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये पर निर्धारित की गई है। वहीं इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। बता दें कि इस फोन को आप आज यानी 16 फरवरी दोपहर 1:00 बजे से भारत में कंपनी की वेबसाइट और अमेजन पर खरीद सकते हैं। इस फोन को फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है।यह भी पढ़ें - WhatsApp ने Telegram के लिए दी चेतावनी, कहा नुकसानदायक हो सकता है उपयोग
iQOO Neo 7 5G के ऑफर्स
अगर आप ICICI, HDFC और SBI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से Neo 7 5G की गई खरीदारी करते है तो इस फोन पर आपको 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा, आपको 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है।